अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा Yamaha का हाइब्रिड स्कूटर – पेट्रोल भी इलेक्ट्रिक भी

यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर

यामाहा एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर यामाहा की fascino 125 Fi हाइब्रिड एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है।

यह Yamaha Fascino 125 Fi स्कूटर अपने अनोखे लुक और स्लिक डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक नई स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

4 26
यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर

यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड एक क्लासिक यूरोपियन स्टाइलिंग के साथ आने वाली स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको रेट्रो और एलिगेंट लुक देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर स्लीक और कर्वी बॉडीवर्क के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको क्रोम की फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में यामाहा ने बड़ी और आरामदायक सीट दी है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।

इस स्कूटर के अंदर आपको स्तुन्निंग LED हेडलाइट डे टाइम रनिंग लैंप के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको V आकार की स्टाइलिश LED टेल लाइट भी दी गई है। यह स्कूटर भारत के अंदर पांच वैरिएंट और 14 रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको ऐसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को कनविनिएंट और फन टू राइड बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर
यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर

यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर में आपको BS 6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है । यह एक 125cc का ब्लू कोर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन इस स्कूटर में 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह स्कूटर SMG सिस्टम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 68.75 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

विशेषतामात्रा
इंजन प्रकारBS 6 कॉम्पलाइयंट 125cc ब्लू कोर एयर कूल्ड फ्यूल इंजन
पावर (PS)8.2
पीक टार्क (Nm)10.3
SMG सिस्टमहाँ
माइलेज (kmpl)68.75
टॉप स्पीड (kmph)90

किफायती कीमत

यामाहा की Fascino 125 Fi हाइब्रिड एक बहुत ही ज्यादा शानदार स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस, बढ़िया माइलेज और शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को यामाहा ने अपनी अन्य टू व्हीलर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती व् कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹79,600 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹92,830 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
ड्रम₹ 79,600₹ 2,673₹ 23,880
DLX ड्रम₹ 80,600₹ 2,709₹ 24,180
डिस्क₹ 90,830₹ 3,055₹ 27,249
DLX डिस्क₹ 91,830₹ 3,091₹ 27,549
SPL डिस्क₹ 92,830₹ 3,127₹ 27,849

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई एडवेंचर बाइक – जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment