KTM 390 एडवेंचर बाइक मिलेगी अब ज्यादा पावर व कम कीमत पर – जानिए EMI प्लान

KTM 390 एडवेंचर

KTM ग्लोबली एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर KTM कंपनी की मोटरसाइकिलो को मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त एडवेंचर मोटरसाइकिल का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए KMT की 390 एडवेंचर के बहुत ही बढ़िया बाइक हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

5 13
KTM 390 एडवेंचर

KTM 390 एडवेंचर में आपको रैली इंस्पायर्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक मै आपको स्पलिट स्टाइल LED हेडलाइट, शार्ट विंडस्क्रीन, इंजन काव्ल, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको स्टील का ट्रेलिस फ्रेम भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 855 mm की सीट हाइट के सात आती है।

इस बाइक में आपको एलाय व्हील और स्पोक व्हील दोनों के ही विकल्प देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है : अटलांटिक ब्लू, डार्क गलवानो ब्लैक और ऑरेंज। इस मोटरसाइकिल में KTM ने कई सारे मॉडर्न फीचर्स दे रखे है, जिसके कारण यह एक स्मार्ट और सेफ मोटरसाइकिल बन जाती है । इस बाइक आपको TFT डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM 390 एडवेंचर
KTM 390 एडवेंचर

KTM एडवेंचर 390 एक दमदार और पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 373.27 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड चार वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड और 32.7 kmpl का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

विशेषताKTM एडवेंचर 390
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व
इंजन धारकता373.27 सीसी
पावर (एचपी)42.9 bhp
पीक टार्क (एनएम)37 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
टॉप स्पीड (kmph)160 kmph
माइलेज (kmpl)32.7 kmpl

किफायती कीमत

KTM 390 एडवेंचर इस कंपनी की फ्लैगशिप लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को KTM ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस बाइक की िमत भारत के अंदर मत्र ₹3,39,288 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3,61,418 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल BMW G 310 GS, रॉयल ेनफिलेड हिमालयान जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
स्टैंडर्ड₹ 3,39,288₹ 1,01,114₹ 9,295
स्पोक व्हील₹ 3,61,418₹ 1,02,290₹ 9,881

यह भी देखिए: Honda ने लांच की अपनी सबसे सस्ती SUV – जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment