Hyundai ने लांच की अपनी बिलकुल नई गाडी, जानिए आकर्षक कीमत

हुंडई की नई 2024 बयान फेसलिफ्ट कार

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही अपनी नई हुंडई बयान फेसलिफ्ट को शोकेस किया है। हुंडई बयान एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की यूरोप के मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को हुंडई अपने क्रॉसओवर के लाइनअप में कोना और tuscon के निचे रखती है। बयान में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और टेक सव्य इंटीरियर देखने को मिल जाता है। अब हुंडई जल्द ही अपनी इसी गाडी के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

 2024 बयान फेसलिफ्ट कार
2024 बयान फेसलिफ्ट कार

2024 हुंडई बयान फेसलिफ्ट में आपको रेफ्रेशेड एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फुल चौड़ाई वाली LED DRL बार देखने को मिल जाती है। जो की दोनों ही अंत से हेडलाइट से जुड़ती है। इस कार में आपको अनोख और मॉडर्न लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में नए डिज़ाइन की ग्रिल और फ्रंट बम्पर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको काल रंग के प्लास्टिक के असंत भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टियर बना देते है।

हुंडई बयान फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। इस कार में अब आपको पहले से भी ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। जो की एप्पल कारप्ले, एन्ड्रियड ऑटो और हुंडई ब्लुएलिनक कनेक्टेड सर्विसेज के साथ आता है। बयान फेसलिफ्ट में आपको LED इंटीरियर लाइटिंग भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

 2024 बयान फेसलिफ्ट कार
2024 बयान फेसलिफ्ट कार

2024 हुंडई बयान फेसलिफ्ट में आपको वही 1 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की पुराणी बयान में देखने को मिल जाता था। इस कार में आपको दो प्रकार के पॉवर आउटपुट देखने को मिल जाते है : 100 PS और 120 PS।

जहा पे 120 PS वाले वर्शन एक 48 वाल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है, जो की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देता है और एमिशन कम करता है। इस इंजन में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइप1 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन
पॉवर आउटपुट– 100 PS – 120 PS (48 वाल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ)
हाइब्रिड सिस्टम48 वाल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (120 PS वेरिएंट में)
गियरबॉक्स– 6 स्पीड मैन्युअल – 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

क्या होगी कीमत

हुंडई भारत के अंदर हमेशा ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। परन्तु हुंडई ने अभी तक अपनी इस आने वाली बयान फेसलिफ्ट की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। हलाकि इस कार की कीमत करंट मॉडल से थोड़ी ज्यादा ही होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। इस कार को हुंडई जल्द ही 2024 के मध्य तक यूरोपियन मार्किट में लांच करदेगी। भारत के अंदर भी यह कार शायद जल्द ही मार्किट में देखने को मिल सकती है।

यह भी देखिए: Honda NX500 बाइक हुई भारत में लांच, जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment