Contents
Hyundai कंपनी की जल्द ही आने वाली चार गाड़िया
Hyundai भारत के अंदर एक जानी मानी कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर व भारत के अंदर अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जहा इनकी गाड़ियों के अंदर आपको हाई टेक मॉडर्न टेक्नोलॉजी व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हुंडई अभी तैयारी कर रही है, 2024 में अपनी कुछ नई गाड़ियों को भारत में लांच करने की, आइये जानते है की कोनसी है, वो चार नई आने वाली हुंडई की गाड़िया।
1. Hyundai क्रेटा फेसलिफ्ट
Hyundai कंपनी की क्रेटा भारत के अंदर इनकी बेस्ट सेल्लिंग SUV है। यह SUV भारत के अंदर अपने अनोखे स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और फीचर्स से भरे इंटीरियर के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। हुंडई अब तैयार है, अपनी इस गाडी का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच करने के लिए। इस गाडी के अंदर आपको कुल नए कॉस्मेटिक व फंक्शनल बदलाव देखने को मिल जाते है। इस गाड़ी के अंदर आपको नया फ्रंट व रियर बम्पर, नई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और LED DRLs जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।
2. Hyundai अलकाज़ार फेसलिफ्ट
Hyundai की अलकाज़ार एक सेवन सीटर SUV है, इस गाडी को Hyundai ने भारत के अंदर 2022 में लांच किया था। अलकाज़ार के अंदर आपको प्रीमियम व आरामदायक अनुभव देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको पैनोरमिक सनरूफ, वेंटियलटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अलकाज़ार को जल्द ही अब हुंडई कंपनी भारत के अंदर एक फेसलिफ्ट अवतार में उतारेगी। इस फेसलिफ्टेड अलकाज़ार के अंदर आपको 1.5-लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस गाडी की कीमत भारत के अंदर 16 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
3. Hyundai वरना N-लाइन
Hyundai वरना एक जानी मानी लोकप्रिय सेडान है, इस गाडी के अंदर आपको स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको स्पेसियस केबिन और स्मूथ परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। हुंडई कंपनी अपनी इस लोकप्रिय सेडान को जल्द ही एक स्पोर्टी वैरिएंट में भारत के अंदर 2023 में लांच करने वाली है। इस वैरिएंट का नाम हुंडई वरना N लाइन होगा। इस गाडी के अंदर आपको नया फ्रंट बम्पर देखने को मिल जायेगा, जो की अब पहले से भी ज्यादा बड़े एयर इन्टेक के साथ आएगा। इसके अलावा सीमे आपको रियर डिफ्यूजर और ड्यूल एक्सहुएस्ट टिप भी देखने को मिल जाएगी।
4. Hyundai Kona EV फेसलिफ्ट
Hyundai कोना EV, हुंडई के तरफ से भारत के अंदर आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस SUV के अंदर आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाई टेक इंटीरियर, लम्बी रेंज व परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। हुंडई कोना में आपको नया फ्रंट बम्पर, ने ग्रिल और LED हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको नई LED टेल लाइट और एलाय व्हील भी दिए जायेंगे । इस गाडी के इंटीरियर में आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने क मिल जायेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस गाडी की कीमत भारत के अंदर ₹23 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: Tata Safari की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान