TVS X vs Ola S1 Pro में से कोनसा इलेक्ट्रिक स्कुटर है बढ़िया

TVS X vs OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कुटर

भारत में आज काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कुटर आ गए हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस, टॉप स्पीड व फीचर मिलते हैं। देश में सबसे ज्यादा स्कुटर बेचने वाला ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक है जिनके स्कुटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करके खरीदते हैं क्यूंकि इनके स्कुटर में काफी बढ़िया टॉप स्पीड व फीचर मिलते हैं। अब TVS मोटर कंपनी ने अपना नया स्कुटर लांच कर दिया जो Ola के S1 Pro जनरेशन 2 को कड़ी टक्कर देगा। आइये जानते हैं दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्या है खास बातें व कैसे है इनकी परफॉरमेंस।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

TVS X vs OLA S1 Pro
TVS X vs OLA S1 Pro

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कुटर देश में काफी ज्यादा बिकता है क्यूंकि इसमें बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। Ola S1 Pro कंपनी का टॉप मॉडल है जिसमे 11kW पावर देने वाले BLDC मोटर मिलती है। इस मोटर की मदत से ये स्कुटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भाग सकता है व जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में ये केवल 2.6 सेकंड का समय लगाता है। वही नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कुटर में आपको PMSM मोटर मिलती है जो 11kW की ही पावर निकालती है लेकिन ओला से कम टॉप स्पीड दे पाती है जो की 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है व इसकी जीरो से 40 की अक्सेलरेशन S1 Pro जितनी ही है।

Ola S1 Pro में आपको मिलती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज लेकिन अगर बात करे TVS X की तो इसमें ओला से बड़ी बैटरी मिलती है जो की 4.4kWh की है जो की 140 किलोमीटर की रेंज देती है जो S1 Pro से कम है। एक लाख रुपए महंगा होने के बावजूद TVS का नया स्कुटर OLA से टॉप स्पीड व रेंज दोनों में पीछे रहेगा। अगर बात करे चार्जर की तो ओला में आपको मिलता है 750w का पोर्टेबल चार्जर जो स्कुटर को 6.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। TVS X में आपको दो चार्जर के ऑप्शन मिलते हैं एक स्मार्ट X व दूसरा 950W पोर्टेबल चार्जर जो इसे पूरा चार्ज करने में 6 घंटों का समय लेता है।

TVS XOLA S1 Pro
मोटरPMSMBLDC
बैटरी4.4kW4kW
रेंज140 KM195 KM
पावर11kW11kW
0-40 km/h2.6 सेकंड2.6 सेकंड
टॉप स्पीड105 km/h120 km/h
चार्जर950W750W
ABSहाँनहीं
डिस्कड्यूलसिंगल
कीमत₹2,49,999₹1,47,499

फीचर व टेक्नोलॉजी

अब बात करते हैं फीचर की तो दोनों ही स्कुटर में आपको काफी बढ़िया आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इन्हे काफी प्रीमियम स्कुटर बनाते हैं। TVS X इलेक्ट्रिक स्कुटर में आपको मिलेगी 10.25 इंच की TFT स्क्रीन वही OLA S1 Pro में आती है 7 इंच की TFT स्क्रीन। दोनों ही इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, WiFi, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर और स्कुटर इनफार्मेशन। लेकिन TVS X की स्क्रीन में आपको मिल जाते हैं काफी सारे गेम व वीडियो प्लेयर जो आपको S1 में नहीं मिलते। दोनों ही स्कुटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जो आपके मूड व जरुरत के हिसाब से स्कुटर को चलायेंगे।

कीमत

अगर बात करे कीमत की तो OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कुटर काफी किफायती स्कुटर है। नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कुटर की शुरुवाती कीमत हैं ₹2,49,999 एक्स-शोरूम वही OLA S1 Pro जनरेशन 2 की कीमत है ₹1,47,499 एक्स-शोरूम। दोनों स्कुटर की कीमत में पुरे एक लाख रुपए का फ़र्क़ है जो की OLA S1 Pro को ज्यादा प्रैक्टिकल स्कुटर बनाता है। ओला S1 Pro में आपको X के मुकाबले कुछ फीचर जैसे की ABS, ड्यूल डिस्क, वीडियो प्लेयर, बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले व गेम नहीं मिलते लेकिन अगर कीमत को देखें तो S1 Pro ज्यादा प्रैक्टिकल स्कुटर है क्यूंकि इसमें आपको रेंज, टॉप स्पीड व परफॉरमेंस ज्यादा बढ़िया मिलती है।

यह भी देखिए: हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹4600 की EMI पर

Leave a Comment