Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही हैं टाटा की ये 2 गाड़ियां

टाटा Curvv SUV और टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स भारत के ऑटोमोटिव मार्किट के एक बहुत बड़े खिलाडी है, भारत में इनकी गाड़ियों को सबसे ज्यादा सुरक्षति भी माना जाता है क्युकी इनकी ज्यादा तर गाड़िया अच्छी NCAP रेटिंग के साथ आती है । यह एक भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है। अब यह कंपनी तैयार है अपनी दो नई मिड साइज SUV को भारतीय मार्किट में लांच करने के लिए। टाटा की यह दोनों SUV का नाम : टाटा curvv SUV कूपे और टाटा सिएरा होगा। यह दोनों ही गाड़िया टाटा ने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुती की ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बनाई है ।

Tata Curvv SUV Coupe

2 150
टाटा curvv SUV कूपे

टाटा के तरफ से आने वाली दोनों मिड साइज SUV में से पहेली है, टाटा curvv SUV कूपे। यह गाडी के लांच को लेके बोला जा रहा है की, इस गाडी को टाटा 2024 के शुरवाती महीनो में लांच करेगी। इस गाडी की सबसे बाड़ी खासियत इस गाडी में मिलने वाले विभिन प्रकार के पॉवरट्रेन विकल्प होंगे। इस गाडी को ICE इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक अवतार में भी भारत में लांच किया जायेगा। ऐसा करके टाटा सभी इको कॉन्ससियस ग्राहकों को भी curvv SUV का लेने का विक्लप दे पायेगी। इस गाडी में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी स्टाइल दिया जायेगा और यह गाडी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भरी हुई होगी।

टाटा Sierra SUV

4 147
टाटा सिएरा SUV

टाटा के दवारा लांच करी जाने वाली दूसरी मिड साइज SUV, टाटा सिएरा होगी। इस गाडी के लांच को लेके भी बोला जा रहा है की यह भी आने वाले साल में लांच कर दी जाएगी। इस गाडी में आपको बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिलता है और यह अपने डिज़ाइन की प्रेरणा अपने पुरवचो से लेती है, इसलिए इस गाडी में आपको नास्टैल्जिया भी अनुभव होगा। इसके डिज़ाइन को लेके यह कहा जा सकता है की यह एक प्रैक्टिकल और फॅमिली ओरिएंटेड गाडी होगी। इस गाडी में आपको EV और ICE दोनों ही पॉवरट्रेन के विक्लप देकने को मिल जायेंगे।

अवयव साझा करने की राणनिति

टाटा की यह दोनों आने वाली मिड सिज़ SUV भले ही एक दूसरे एक एक दम अलग पहचान रखती है, परन्तु टाटा की curvv SUV कूपे और टाटा सिएरा दोनों ही अपने अपने अवयव जैसे पॉवरट्रेन, सस्पेंशन, ब्रेक्स और इक्विपमेंट को एक दूसरे के साथ बाटती है। टाटा की यह रणनीती न केवल टाटा की गाड़ियों की प्रोडक्शन में लगता कम करती है पर साथ ही टाटा को मार्किट में और भी ज्यादा बेहतर स्तर पे खड़ा करती है।

बेहतरीन पॉवरट्रेन

टाटा की गाड़ियों में हमेशा से ही सुरक्ष और पावर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिली है। टाटा की यह दोनों गाड़िया भी टाटा की इसी लिगेसी को आगे लेजाएंगी। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। हलाकि टाटा curvv को लेके यह बोला जा रहा था की इसमें आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा परन्तु अभी तक उस बात की कोई भी पुष्टि कंपनी दवारा नहीं करी गई है। इन दोनों ही गाड़ियों के इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन को अभी के लिए गोपनीय रखा गया है, परन्तु यह दोनों ही गाड़िया एक जैसे बैटरी और मोटर के कॉम्बिनेशन में आएंगी।

किफायती कीमत

टाटा की गाड़िया हमेशा से ही अपनी कीमत से ज्यादा बढ़िया फीचर्स, परफॉरमेंस और सेफ्टी देती आई है, फिर चाहे वो टाटा की नेक्सॉन हो या टिआगो या पंच। इन सभी गाड़ियों आपको टाटा की ओर से किफायती पे कीमत देखने को मिली है। टाटा की करवव कूपे और सिएरा भी आपको बहुत ही ज्यादा किफायती और आकर्षति दाम पे देखने को मिलेंगी। कुछ सूत्रो दवारा यह अनुमान लगया जा रहा है की, टाटा करवव के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 10 से 15 लाख रुपया के बिच होगी और वही टाटा Curvv EV की कीमत 20 लाख के आस पास होगी। परन्तु अभी तक सिएरा की कीमत को लेके को भी जानकारी मार्किट में नहीं आई है।

Leave a Comment