अब केवल ₹4,000 की EMI पर खरीदें TVS की सुपरफास्ट बाइक

TVS अपाचे RTR 160

TVS मोटर कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर 60 से भी ज्यादा देशो में मजूद है। यह कंपनी अपने रिच हेरिटेज, इनोवेशन और एक्सीलेंस के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर 1911 से अपनी टू व्हीलर को बेचती आरही है। TVS की apache इस कंपनी की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल सीरीज है। TVS अपाचे में आपको कई सारे मॉडल देखने को मिल जाते है, जो की 160cc से शुरू होक 310 cc तक जाते है। TVS की अपाचे RTR 160 इस सीरीज में एक एंट्री लेवल मॉडल है।

इस मोटरसाइकिल को TVS ने 2007 में भारत के अंदर पहेली बार लांच किया था। इस बाइक में तबसे लेके अभी तक कई सारे अपग्रेड और अपडेट देखने को मिले है। इस बाइक के लेटेस्ट वर्शन को 2022 में लांच किया गया था। अगर आप भी आपके लिए एक अच्छी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए TVS की अपाचे RTR 310 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डिज़ाइन

TVS अपाचे RTR 160
TVS अपाचे RTR 160

TVS अपाचे RTR 160 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस बाइक के रेसिंग DNA को दिखता है। इस बाइक में आपको शार्प और एंगुलर हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में पको फ्लारेद फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक काव्ल, स्प्लिट सीट, स्पोर्टी टेल लैंप, ड्यूल टोन एग्जॉस्ट, जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह बाइक भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS अपाचे RTR 160
TVS अपाचे RTR 160

TVS अपाचे RTR 160 में आपको 159.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8750 rpm पे 16.04 PS की पावर और 7000 rpm पे 13.85 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ शिफ्टिंग देता है। इस बाइक में आपको 107 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 138 kg का कर्ब वजन दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन159.7 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर16.04 PS @ 8750 rpm
टॉर्क13.85 Nm @ 7000 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड, स्मूथ शिफ्टिंग
टॉप स्पीड107 Kmph
कर्ब वजन138 kg

किफायती कीमत

TVS की अपाचे RTR 160 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी के शानदार ब्लेंड के साथ आती है । इस बाइक में आपको कासियूल और पैशनेट राइडर दोनों की ही जरूरते पूरी होती दिखती है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,19,981 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,26,781 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
Apache RTR 160 RM Drum₹ 1,19,981₹ 4,037₹ 23,996
Apache RTR 160 RM Disc₹ 1,23,451₹ 4,161₹ 24,690
Apache RTR 160 RM Disc Bluetooth₹ 1,26,781₹ 4,273₹ 25,356

यह भी देखिए: Bajaj की सुपरफास्ट 400cc बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर – जानिए नए प्लान

Leave a Comment