Bajaj की सुपरफास्ट 400cc बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर – जानिए नए प्लान

Bajaj की डोमिनार 400

बजाज एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी लौ मेन्टेन्स और रिलाएबल परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। बजाज कंपनी की डोमिनार एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज है। बजाज की डोमिनार 400 एक जानी मानी और लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको टूरिंग बाइक का कम्फर्ट और स्पोर्ट्स बाइक की परफॉरमेंस दोनों ही देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 46
बजाज डोमिनार 400

बजाज की डोमिनार 400 एक मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल फुल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस बाइक में आपको ऊंच विसोर भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, स्पिल्ट सीट, डबल बैरल एग्जॉस्ट और टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है।इस बाइक का कर्ब वजन 193 Kg है। इस बाइक में आपको फॉर्गेड साइड स्टैंड, पेरिमीटर फ्रेम और इनवर्टेड फ्रंट फोर्क देखने को मिल जाते है।

बजाज डोमिनार 400 में आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। यह बाइक 800 mm की सीट हाइट और 157 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। बजाज डोमिनार 400 में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को टूरिंग बीस्ट बनाते है। इस बाइक में आपको डाटा एक्सटेंसिव इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, कलक, गियर पोजीशन, सर्विस रिमाइंडर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज डोमिनार 400
बजाज डोमिनार 400

बजाज डोमिनार 400 में आपको पावरफुल और रिफाइंड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में 373.3 cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह एक लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। इस बाइक में आपको 39.4 bhp की पावर और 35 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्लिपर क्लच भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 156 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

प्रमुख विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता373.3 सीसी
इंजन प्रकारलिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड
पावर39.4 bhp
पीक टॉर्क35 NM
गियरबॉक्स6 स्पीड
क्लच प्रकारस्लिपर
टॉप स्पीड156 Kmph

किफायती कीमत

बजाज डोमिनार 400 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की सभी प्रकार की रोड ट्रिप को अपनी परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन से डोमिनाते करती है। इस बाइक में आपको थ्रिल सीकर के लिए दमदार परफॉरमेंस और कम्फर्ट लवर्स के लिए कविनेन्ट फीचर्स दोनों ही देखने को मिल जाते है। इस बाइक को बजाज ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,24,676 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI(36 महीने)
₹ 14,612₹ 2,77,62710%₹ 10,025
₹ 29,224₹ 2,63,01510%₹ 9,491
₹ 43,836₹ 2,48,40310%₹ 8,957
₹ 58,448₹ 2,33,79110%₹ 8,423
₹ 73,060₹ 2,19,17910%₹ 7,889

यह भी देखिए: 146Km रेंज के साथ Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment