Toyota ला रहा है नई Land Cruiser EV, जानिए पावर व कीमत

Toyota Land Cruiser EV होगी दमदार पावर के साथ लांच

Toyota पूरी दुनिया में अपनी पावरफुल व रिलाएबल SUV गाड़ियों के लिए मशहूर है जिनकी भारत में भी काफी बढ़िया बढ़िया गाडी बिकती है। अभी भारत में टोयोटा की Hyryder, Innova Hycross, Fortuner व Land Cruiser SUV हैं जिनमे सबसे ज्यादा बिकती है Fortuner। अब जापानीज कंपनी अपनी एक और नई SUV लांच करने जा रही है जो की इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। इस गाडी का कुछ मार्किट में नाम है टोयोटा Land Hopper व कुछ मार्किट में इसका नाम FJ Cruiser भी है जैसे की गल्फ व मिडिल ईस्ट में।। टोयोटा ने इस गाडी का जापान में ट्रेडमार्क लिया है Land Hopper नाम से।

इस गाडी का नाम अलग होगा अलग अलग मार्किट में जैसे की टोयोटा की कुछ गाड़ियों का है। ये एक छोटे आकार की ऑफ-रोड SUV होगी जिसमे काफी तरह की पॉवरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे पेट्रो, डीजल व इलेक्ट्रिक। इस गाडी कांसेप्ट मॉडल पहेली बार 2021 के इवेंट में दिखाया गया था जहाँ इसे काफी पसंद किया गया। ये लैंड क्रूजर सीरीज के लाइन-उप में ही जुड़ेगी व कंपनी इसे 2024 के आखिर तक लांच करने की तयारी में है। ये 4.4 मीटर लम्बी सेगमेंट में आएगी जैसे की टोयोटा की कोरोला क्रॉस है।

Land Cruiser EV
Land Cruiser EV

कंपनी ने इस गाडी में एक से बढ़ कर एक फीचर डाले हैं व इसे पूरा LED लाइट सेटअप दिया है जिस से इसका लुक काफी प्रीमियम आ रहा है। ये एक शानदार 4×4 गाडी होने वाली है जिसमे लक्ज़री फीचर व हाई परफॉरमेंस पॉवरट्रेन मिलेगी। हो सकता है कंपनी इसे पहला ICE में लांच कर और फिर टाइम के साथ इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच करे। लेकिन इवन के दौरान टोयोटा ने इसे ICE व इलेक्ट्रिक वैरिएंट एक साथ ही दिखाया था। इस गाडी में उम्मीद है की करब वाक फीचर भी डाला जाये।

इस नई टोयोटा की लैंड हॉपर गाडी को पहला ग्लोबल मार्किट में उतारा जायेगा और फिर उम्मीद है इसे कंपनी जल्द भारत में भी लांच करेगी। इसका पुराण मॉडल FJ क्रूजर तो भारत में कभी लांच नहीं हुआ लेकिन हो सकता है की इसे इलेक्ट्रिक अवतार में अब लांच किया जायेगा क्यूंकि अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट अब SUV गाड़ियों को ज्यादा लेना पसंद कर रही है किसी दूसरे सेगमेंट के मुकाबले। ये एक काफी प्रीमियम ऑफ-रोड SUV होने वाली है जिसका मुकाबला Jeep की Wrangler से होगा। Jeep Wrangler भारतीय मार्किट में उपलब्ध है और उससे टक्कर देने टोयोटा की ये नई गाडी लांच हो सकती है।

यह भी देखिए: Toyota Innova Crysta को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment