Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Tork Kratos एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है, जिसको की टॉर्क मोटर्स दवारा डिज़ाइन व् मैन्युफैक्चरर किया है । Tork मोटर्स एक पुणे में शुरू किया गया भारतीय स्टार्टअप है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सोलूशन्स पे 2009 से काम करता आरहा है। इस कंपनी ने अपने आतिथ में रेसिंग व् इनोवेशन में खूब नाम कमाया है, और कई सारे नेशन व् इन्तेर्नतिओन इवेंट में अपने इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप के कारण पदक भी जीता है। टॉर्क मोटर्स के इसी मेहनत व अनुभव के कारण 2016 में उन्होंने अपने Tx6 कांसेप्ट को दुनिया के सामने रखा था, और उसी कांसेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक से प्रेरणा लेके tork मोटर्स ने Tork Kartos इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण किया है।
पावर व परफॉरमेंस
Tork Kratos में आपको 7.5 Kw की Axial फ्लक्स मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10 bhp की पावर और 38 Nm का टार्क पैदा करती है। इस मोटर के साथ आपको सिंगल पीड़ का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड भी 105 Kmph की है। अगर इस मोटरसाइकिल के कर्ब वजन की बात करे तो वह 140 kg निकल के आता है। वही Tork Kratos में आपको 785 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।
Tork Kratos में आपको 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है । यह बैटरी IP67 के वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। इस बैटरी को 15 A सॉकेट या फ़ास्ट चार्जर के मदद से मत्र 1 घंटे में 0 से 80 % तक पूरा चार्ज किया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में आपको बड़ी बैटरी के कारण 180 km की रेंज देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
Tork kartos में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ कई सारे बढ़िया फीचर्स भी दिए गए है। जैसे की इस मोटरसाइकिल में आपको टॉर्क का ही TIROS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है , यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म पे बनाया गया है, जो की राइडर के बेहेवियर व परेफरेंस के अनुसार मोटरसाइकिल को बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलावा इसमें आपको LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीप्ल राइड मोड, रिजेनरेटिव ब्रैकिंग, USB चार्जिंग, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत
Tork मोटर्स ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारत में कीमत मत्र 2,09,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके बेस वैरिएंट के लिए है। और यह कीमत बढ़ के 2,29,999 रुपए एक्स शोरूम तक इसके टॉप वैरिएंट “R” के लिए जाती है। हलाकि गोवेर्मेंट दवारा दी गई सब्सिडी के चलते, इस मोटरसाइकिल की इफेक्टिव कीमत बेस वैरिएंट के लिए मत्र 1,67,499 रुपए है, वही टॉप वारेंट के लिए मत्र 1,87,499 रुपए है। Tork मोटर्स ने इस Tork Kratos मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना अब पहले से भी कई ज्यादा आसान हो गया है।
वेरिएंट | मूल प्राप्तिस्थल कीमत | प्रस्तावना और ऑफर के बाद कीमत | EMI (36 महीने) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|---|---|
बेस | ₹ 2,09,999 | ₹ 1,67,499 | ₹ 4,2151 | ₹ 14,6211 |
R | ₹ 2,29,999 | ₹ 1,87,499 | ₹ 5,0021 | ₹ 17,268 |
यह भी देखिए: भारत में केवल ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भाग सकते हैं 100 km/h से अधिक स्पीड पर