Contents
भारत की टॉप तीन कॉम्पैक्ट SUVs
कॉम्पैक्ट SUVs भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। भारतीय मार्किट के अंदर इस सेगमेंट में गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। कॉम्पैक्ट SUV अपने संग स्टाइल,स्पेस, परफॉरमेंस और फीचर्स का शानदार ब्लेंड लेके आती है। अगर आप भी इस वक्त किसी अच्छी कॉम्पैक्ट SUV की तलश में है, तो आपके लिए निचे दी गई तीनो ही SUVs एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
1. टाटा पंच
टाटा पंच असल में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर इन तीनो ही गाड़ियों में सबसे ज्यादा नई है। इस कार को हाल ही में अक्टूबर 2023 में भारत के अंदर लांच किया गया था। इस कार को ALFA ARC प्लेटफार्म पे बनाया गया है। यह वही प्लेटफार्म है, जिसपे की Altroz को बनाया गया था जो की एक प्रीमियम हैचबैक है। पंच में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी ग्रिल, LED डॉल्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है।
यह कार ड्यूल टोन एलाय व्हील और रूफ रेल के साथ आती है। इस कार में आपको ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जो की 187 mm की है। इसके अलावा इस कार में आपको 366 लीटर की बूट स्पेस भी दी गई है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
2. मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा
मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा भारत की सबसे ज्यादा पुरानी और सबसे ज्यादा सफल कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को 2016 में लांच किया गया था। फिर 2020 में इस कार को नया फेसलिफ्ट अवतार भी मिला था। इस कार को HEARTECT प्लेटफार्म पे बनाया गया है। यह वही पलटफोर्म है, जिसपे की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को बनाया गया था। इस कार में आपको सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
यह कार क्रोम की ग्रिल, LED हेडलैंप और फोग लैंप के साथ आती है। इस कार में आपको एलाय व्हील और रूफ रेल भी देखने को मिल जाती है। इस कर्मी आपको 198 mm की ग्राउंड क्लेरेन्स और 328 लीटर की बूट स्पेस भी दी गई है। यह कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 105 PS की पावर और 138 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
3. टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन एक और बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है, जो की टाटा मोटर दवारा बनाई गई है। इस कार को 2017 में पहेली बार लांच किया गया था। फिर 2020 में इस कार को एक फेसलिफ्ट अवतार भी मिला था। यह कार X1 प्लेटफार्म पे आधारित है, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की टाटा की टिआगो और टैगोर को बनाया गया है। इस कार में आपको funky और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार त्रि एरो ग्रिल, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल टोन एलाय व्हील और रूफ रेल के साथ आती है।
यह भी देखिए: BYD भारत में लांच करेगा 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Tang, Seal U और C Lion