Tata जल्द भारत में ला रहा है अपनी 4 नई SUV, जानिए लांच और कीमत

टाटा की यह गाड़िया जल्द ही होंगी लांच

टाटा मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर्स और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी जल्द ही 2024 में अपनी कुछ नई SUVs को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो नई SUVs जो की जल्द ही होंगी भारत में लांच।

1. नेक्सॉन डार्क एडिशन

नेक्सॉन डार्क एडिशन
नेक्सॉन डार्क एडिशन

नेक्सॉन टाटा की बेस्ट सेल्लिंग कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार को टाटा अब जल्द ही एक नए डार्क एडिशन मॉडल के रूप में लांच करने वाली है। यह नया डार्क एडिशन मॉडल असल में हाई स्पेस क्रिएटिव और फीयरलेस वैरिएंट में दिया जायेगा। इस कार में पको ओबेरोन काले रंग का एक्सटेरियर देखने को मिल जायेगा। यह कार के इंटीरियर में आपको आल ब्लैक रंग की लेदर सीट, डैशबोर्ड और डोर पैनल देखने को मिल जायेंगे।

2. पंच फेसलिफ्ट

पंच फेसलिफ्ट
पंच फेसलिफ्ट

पंच कार को टाटा मोटर जल्द ही भारत के अंदर एक नए फेसलिफ्ट मॉडल में भी लांच करेगी। इस कार में आपको नए कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको नया बम्पर, ग्रिल और फोग लैंप देखने को मिलेंगे। इस कार में आपको बड़ी स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नई उपहोल्स्टरी जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह कार 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ देखने को मिल जाएगी।

3. कर्व EV

 कर्व EV
कर्व EV

कर्व EV भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह कार टाटा मोटर के तरफ से आने वाली एक नई SUV कूप कार है। इस कार को नेक्सॉन EV और हरियर EV के बिच ही कही रखा जायेगा। यह कार भारत में हुंडई की क्रेता, मारुती ग्रैंड विटारा और किआ स्लेटोस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। यह कार स्लोपिंग रूफ लाइन, LED टेल लैंप और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आएगी।

4. हरियर EV

हरियर EV
हरियर EV

हरियर टाटा की एक फ्लैगशिप SUV है। यह कार भारत के अंदर जल्द ही एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में देखने को मिलने वाली है। यह कार असल में नई फेसलिफ्टेड हरियर पे आधारित है, जो की 2023 में लांच की गई थी। इस कार में आपको नई ग्रिल, बम्पर और हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। यह कार 60 KWH की बैटरी के साथ आ सकती है, जो की इस कार को 400 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेगी।

यह भी देखिए: 400Km रेंज के साथ Mahindra जल्द लांच करेगा नई Thar इलेक्ट्रिक, जानिए कीमत

Leave a Comment