Mahindra ने लांच किया Thar का नया Earth एडिशन लांच, जानिए नए फीचर और नई कीमत

Mahindra Thar Earth एडिशन

महिंद्रा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों में शानदार ऑफ रोअडिंग शमतो व् फीचर्स को किफायती दाम पे देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर महिंद्रा थार Earth एडीशन असल में थार डेजर्ट को एक ट्रीबीयूट है। थार Earth भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का सातवा सबसे बड़ा डेजर्ट है। थार Earth एडिशन को एडवेंचर को एक्सप्लोरेशन को ध्यान में रख के बनाया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन

Mahindra Thar Earth Edition
Mahindra Thar Earth Edition

Mahindra Thar Earth एडिशन में आपको साटन मैट एक्सटेरियर रंग देखने को मिल जाता है। इस रंग को डेजर्ट फरी कहा जाता है । यह रंग असल में दियुं बीज जो की रेगिस्तान का रंग है वैसा दिखाई देता है। इस SUV में आपको दियुं से प्रेरित बोनट और डोर पे डिज़ाइन देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको एअर्थ एडिशन की बैजिंग इसके B पिल्लर्स और रियर फेंडर पे देखने को मिल जाती है।

इस Mahindra Thar Earth में आपको सिल्वर रंग के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको काल रंग की बैजिंग फ्रंट ग्रिल, टेल गेट और स्पेयर व्हील कवर पे देखने को मिल जाती है। यह कार हार्ड टॉप रूफ के साथ आती है। इस कार के इंटीरियर को भी इस कार के एक्सटेरियर के तरह ही दियुं से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार के इंटीरियर में आपको ड्यूल टोन बेज रंग और काल रंग की उपहोल्स्टरी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Mahindra Thar Earth Edition
Mahindra Thar Earth Edition

थार एअर्थ एडिशन भारत के अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों ही पॉवरट्रेन के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 152 hp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको एक डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। यह इंजन 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन है। यह इस कर में 132 hp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 4X4 पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है।

इंजन प्रकारइंजन आयामपावर (hp)टॉर्क (Nm)
पेट्रोल (टर्बो चार्ज)2 लीटर152300
डीजल (टर्बो चार्ज)2.2 लीटर132300

किफायती कीमत

महिंद्रा की थार भारत के अंदर शुरू से ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिलती आई है। महिंद्रा हमेशा से ही अपनी थार में शानदार ऑफ रोअडिंग फीचर्स को bhut ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देने की कोशिश करती है। इस नई थार एअर्थ एडिशन में भी ऐसा ही हुआ है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹16.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: Tata जल्द भारत में ला रहा है अपनी 4 नई SUV, जानिए लांच और कीमत

Leave a Comment