अब मात्र ₹11,000 की EMI पर मिलेगी Tata Tiago EV

Tata Tiago EV है सबसे प्रीमियम किफायती इलेक्ट्रिक कार

Tata मोटर्स अभी के सम्य की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है। इनके पास है Tiago EV जो की एक हैचबैक है, Tigor EV जो एक कॉम्पैक्ट सेडान है व Nexon EV जो की कॉम्पैक्ट SUV है। इनमे सबसे सस्ती है Tiago EV जो देती है 315 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस गाडी में आपको सभी प्रीमियम क्वालिटी के फीचर मिल जाट हैं जो इसको काफी शानदार व लक्ज़री लुक देते हैं। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

स्पेसिफिकेशनTata Tiago EV
बैटरी19.2kWh, 24kWh
रेंज (19.2kWh बैटरी)250 Km
रेंज (24kWh बैटरी)315 Km
मोटर प्रकारBLDC मोटर
बेस मॉडल पावर60Hp
बेस मॉडल टॉर्क110Nm
टॉप मॉडल पावर74Hp
टॉप मॉडल टॉर्क114Nm
टॉप स्पीड80-120 Km/h
चार्जिंग विकल्प3.3kW चार्जर और 7.2kW चार्जर
तेज़ चार्जिंग का समय57 मिनट (10% से 80%)

मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV भारत में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल EVs में से एक है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको टाटा की ओर से चार मॉडल देखने को मिल जाते है, जहा पे हर एक मॉडल में आपको बैटरी के भी दो विकल्प दिए जाते है। आप चाहे तो 19.2kWh वाली बैटरी या 24kWh वाली बैटरी का चयन कर सकते है। Tata Tiago EV में आपको 19.2kWh वाली बैटरी से 250km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती, पर जिन ग्राहकों को और भी ज्यादा रेंज चाहिए वो 24kWh की बैटरी की ओर जा सकते है जहा उन्हें 315km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाएगी।

Tata Tiago EV में टाटा ने एक पावरफुल मोटर का प्रयोग किया है। इस गाडी के बेस मॉडल में 60 hp की पावर और 110 Nm का टार्क दिया जाता है, वही इसके टॉप मॉडल में आपको 74 hp की पावर और 114 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। टाटा की इस हैचबैक में आपको 80-120km/h की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के चार्जिंग विकल्प देखने को मिल जाते है : 3.3kW चार्ज और 7.2kW चार्जर। यह गाडी इसके DC फ़ास्ट चार्जर से मत्र 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

फीचर व एडवांस टेक्नोलॉजी

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के अल्वा कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो दोनों के ही सपोर्ट के साथ आती है। इस गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अतियदि जैसे एडवांस फीचर भी देखने को मिल जाते है।

Tiago EV में आपको ड्राइविंग मोड्स, करिसे कण्ट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 45Z कनेक्ट फीचर, चार स्पीकर और 4 ट्वीटर भी देखने को मिल जाते है, जो की गाडी में सफर को और ज्यादा आरामदायक और मजेदार बना देते है। इसके अल्वा इसमें आपको आटोमेटिक हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्ड ORVMs, पावर बूट, ABS, EBD और ड्यूल एयर बैग्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

जानिए Tiago EV का पूरा EMI प्लान

Tata Tiago EV एक शानदार इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व एडवांस फीचर। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹9.86 लाख रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹13.71 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-कार के लिए। आप इसको एमी पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹3,17,199 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको भरनी होगी इसकी ₹11,000 रुपए की किस्त अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।

यह भी देखिए: ₹2,900 की EMI पर मिलेगा OLA का पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment