Maruti Suzuki ने लांच किया Jimny का Thunder एडिशन लांच, जानिए कीमत

Maruti Suzuki Jimny Thunder एडिशन हुआ लांच

मारुती सुजुकी ने अपनी Jimny का Thunder एडिशन एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लांच किया जो की Zeta व Alpha दोनों वैरिएंट में मिलेगा। Jinmy थंडर एडिशन की शुरुवाती कीमत होने वाली है ₹10.74 लाख रुपए। ये कीमत एक लिमिटेड टाइम के लिए ही होगी वर्ण Jimny के बेस मॉडल की कीमत भी ₹12.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

इस नई मारुती सुजुकी Jimny थंडर एडिशन में आपको कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे जो की एंट्री लेवल Zeta व Alpha में आने वाले हैं। इस गाडी का Zeta मॉडल मिलेगा ₹11.94 लाख रुपए में वही Alpha मैन्युअल ट्रांसमिशन है ₹12.69 लाख रुपए का इसका Alpha MT DT मिलेगा 12.85 लाख रुपए से, Alpha AT ₹13.89 लाख और ₹14.05 लाख इसके Alpha AT DT मॉडल के लिए।

इंजन व गियरबॉक्स

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

इस नए एडिशन में आपको साइड प्रोफाइल में मिलेंगे बड़े माउंटेन के ग्राफ़िक व कुछ बोल्ड स्टीकर्स। कंपनी ने इस गाडी की पॉवरट्रेन के साथ इस मॉडल में कोई भी बदलाव नहीं किया है। मारुती सुजुकी Jimny के नए थंडर एडिशन में आपको मिलेगा वही 1.5 लीटर का चार-सिलिंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो निकालेगा 105 हार्सपावर व 134 NM का टार्क। इस गाडी में आपको मिल जाता है एक पांच स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स व चार स्पीड वाला आटोमेटिक।

Zeta व Alpha वैरिएंट के फीचर

इस गाडी के Zeta वैरिएंट में आपको काफी बढ़िया व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले मिरर, फ्रंट व रियर वाइपर- वॉशर के साथ, डिफॉगर, डे व नाईट IRVM, ड्राइवर साइड पावर विंडो ऑटो उप व डाउन फीचर के साथ, रेक्लिनाब्ले सीट, मुलती-फंक्शन स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसको काफी बढ़िया लुक देते हैं।

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition
Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition

इस गाडी में और आपको मिल जाते हैं स्टील रिम, ड्रिप रेल्स, 7″ का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले के साथ। इस गाडी के Alpha मॉडल में आपको कुछ और प्रीमियम फीचर मिलते हैं जैसे की एलाय व्हील, बॉडी कलर डोर हैंडल, LED आटोमेटिक हेडलाइट वॉशर के साथ, फोग लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, लेदर सीट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, 9″ का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो गाडी को आकर्षक लुक देते हैं।

अगर बात करें मारुती सुजुकी Jimny थंडर एडिशन के सेफ्टी फीचर के बारे में तो इस SUV में आपको मिलते हैं ड्यूल फ्रंट एयर बैग, कर्टेन एयर बैग, ABS ब्रेक EBD के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल होल्ड कण्ट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, व और भी बोहोत से आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। मारुती सुजुकी Jimny एक प्रीमियम ऑफ-रोड सुव है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: जानिए Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का EMI प्लान – S1X, S1 Air व S1 Pro

Leave a Comment