नई Tata Punch के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Tata Punch

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स व परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV, टाटा पंच को भारत में लांच किया था। टाटा punch एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की इस ब्रांड की सबसे छोटी SUV है। टाटा ने इस SUV को ALFA-ARC प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है, जिसपे की नेक्सॉन को बनाया गया था।

इस SUV में आपको टफ यूटिलिटी और स्पोर्टिंग डायनामिक्स का एक बढ़िया ब्लेंड देखने को मिलता है। यह SUV एक ब्लड, यंग, मॉडर्न, रोबस्ट व प्रैक्टिकल गाडी है। भारत के अंदर इस गाडी ने बेहद ही कम समय में सभी ग्राहकों व एंथोसिएस्टो का दिल अपनी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स से जीत लिया है। आज के समय में Punch, भारत की टॉप सेल्लिंग सब कॉम्पैक्ट SUV की सूचि में शामिल होती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Tata Punch
Tata Punch

टाटा Punch में आपको मॉडर्न व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस SUV के अंदर आपको फ्रंट में सिग्नेचर टॉय-एरो ग्रिल देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप और फोग लैंप भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे , तो वहा आपको मस्कुलर स्टान्स ,व्हील आर्चस, रूफ रेल, ड्यूल टोन एलाय व्हील जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको LED टेल लैंप क्लस्टर, स्पोर्टी सपोलिएर व स्किड प्लेट भी दी गई है।

एडवांस फीचर्स

टाटा Punch SUV के अंदर आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको बेहतरीन हेडरूम, लेग रूम और बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको आरामदायक व सुप्पोर्टिव सीट देखने को मिल जाती है, जो की फैब्रिक उपहोल्स्टरी के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिलता है । इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर व इंजन

Tata Punch
Tata Punch

टाटा Punch के अंदर आपको तगड़ी पावर व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 87 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स भी दिया जाता है। ग्राहक अपनी पसंद व जरुरत अनुसार किसी भी एक ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है। टाटा Punch में आपको iCNG विक्लप भी देखने को मिलता है, जो की 72 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके iCNG वैरिएंट से आपको 27 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को किफायती व सस्ते दामों में लांच करती आई है। टाटा की Punch SUV भी भारत के अंदर मत्र ₹5.99 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है, और ₹10.09 लाख रुपए तक जाती है। इस गाडी में आपको कुल 33 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है, इसके अलावा यह कार 8 अलग अलग रंगो के विक्लपों के साथ देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर्स ने Punch SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिनकी मदद से अब इसको खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटमासिक EMI
₹ 1.2 लाख₹ 15,518
₹ 1.5 लाख₹ 14,548
₹ 1.8 लाख₹ 13,578
₹ 2.1 लाख₹ 12,608
₹ 2.4 लाख₹ 11,638

यह भी देखिए: अब Tata Altroz मिलगे कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment