Contents
आगई नई Tata Nexon फेसलिफ्ट
काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर टाटा मोटर ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉम्पैक्ट SUV Nexon का फेसलिफ्ट मॉडल को दिखा दिया। इस गाडी को बोहोत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था व अब ये लोगों के सामने आ गई है। इस गाडी को देखते ही पसंद कर लिया गया व इस्ते नए लुक से सभी खुश हुए। कंपनी इसे 14 सितम्बर को मार्किट में उतार देगी व इसकी बुकिंग 4 सितम्बर से शुरू हो गई हैं। इस गाडी में अब आपको पहला के मुकाबले काफी सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे व इसका डिज़ाइन लक्ज़री बना दिया।
इस नई टाटा Nexon में अब 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, दो स्पॉक का स्टीयरिंग व्हील व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो इसे एक लक्ज़री गाडी का लुक देते हैं। इसका डिज़ाइन आने वाली Curvv व Harrier कांसेप्ट जैसा है जिस से ये अनुमान लगाया जा रहा है की अब टाटा मोटर अपनी गाड़ियों को एक नया लुक देने वाले हैं। नई Nexon में पहले की तरह टर्बो पेट्रोल व डीजल इंजन आने वाला है। कंपनी ने इस गाडी को पूरी तरह से नया रूप दिया है जिस से लोगों को ये सबसे ज्यादा पसंद आने वाली कॉम्पैक्ट SUV लगेगी।
अब मिलेंगे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व 6 एयर बैग
नए Nexon फेसलिफ्ट में आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा जो की कुछ महीने पहले Nexon EV के डार्क एडिशन में आया था। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो पूरी तरह से मैप व नेविगेशन में बदल सकता है ताकि ड्राइवर का ध्यान रोड व मैप दोनों पर अच्छे से जा सके। इस बार Nexon में आपको 360 कैमरा, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट व एयर पूरिफिएर सहित काफी सारे आधुनिक फीचर मिलने वाले हैं। टाटा Nexon में अब 6 एयर बैग, ESC, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX, व इमरजेंसी व ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट मिलने वाला है।
मिलेगा टर्बो व डीजल इंजन नए गियरबॉक्स के साथ
टाटा Nexon फेसलिफ्ट में आपको पहले वाली ही पॉवरट्रेन मिलने जा रही है 1.2-लीटर टर्बो इंजन जो 120 हार्सपावर व 170 NM का टार्क निकालता है। लेकिन इस इंजन में अब आपको चार तरह के गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा जिसमे 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक शामिल हैं। इसके आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल में आपको Paddle Shift मिलने वाला है। इसमें आपको एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा जो 115 हार्सपावर व 160 NM का टार्क निकाल सकता है जो की 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड आटोमेटिक में उपलब्ध है।
कीमत
नई टाटा Nexon फेसलिफ्ट काफी शानदार गाडी होने वाली है जो फीचर से भरी हुई पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है। ओस गाडी का डिज़ाइन लोगों का पहली झलक में पसंद आ गया था व अब सभी इसके रोड पर दिखने का इंतज़ार है। नई Nexon की कीमत शुरू होगी ₹8 लाख रुपए से जो जाएगी ₹15 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। टाटा नेक्सॉन का मुकाबला होगा Kia सॉनेट, मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा, महिंद्रा XUV300, हुंडई वेन्यू, रीनॉल्ट Kiger और निसान Magnite के साथ।
यह भी देखिए: नई Hyundai i20 होगी जल्द लांच, मिलेंगे नए फीचर व कीमत