नई Hyundai i20 होगी जल्द लांच, मिलेंगे नए फीचर व कीमत

2023 की हुंडई i20 फेसलिफ्ट

भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट बहुत ही तेज़ गति से प्रगति कर रहा है, भारत में इस बढ़ते मार्किट के कारण अब नई गाड़ियों की डिमांड भी बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। हुंडई जो की एक कोरियाई ऑटोमैनुफक्चरर कंपनी है। यह कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों में मिलने वाले मॉडर्न फीचर्स और पावर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट को सबसे सामने शोकेस किया था। इस गाडी में आपको आकर्षक डिज़ाइन, बढ़िया इंजन और शानदार फीचर जैसी सभी चीज़े देखने को मिल जाएँगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai i20
हुंडई i20 फेसलिफ्ट

हुंडई i20 फेसलिफ्ट में सबसे पहले जो चीज़ दिखाई पड़ती है, वो है इस गाडी का पहले से भी ज्यादा स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन। इस गाडी में आपको अब एक दम ही नया फ्रंट देखने को मिलेगा, जहा पे इसमें अब एक नई हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है, यह ग्रिल इस गाडी को और भी ज्यादा आकर्षित बना देती है। इसके अल्वा इसमें आपको पहले जो हेडलैंप क्लस्टर देखने को मिलते थे, वो भी अब शार्प हो चुके है। नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट के अंदर आपको बुमेरांग शेप की LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) देखने को मिल जाती है। इस नए फेसलिफ्ट में अब बांटे से हुंडई का लोगो भी हटा दिया गया है और इसका बम्पर भी पहले से ज्यादा शार्प हो चूका है।

मॉडर्न फीचर्स

2023 नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में आपको बढ़िया मॉडर्न डिज़ाइन के साथ मॉडर्न फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी के ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बनती है। इस कार के अंदर आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह इंफोटेनमेंट एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें हुंडई कंपनी भविष्य में इस गाडी को ओवर थे एयर अपडेट लगातार देती रहेगी। इस गाडी में आपको विरलेस चार्जिंग, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार इंजन

हुंडई i20 फेसलिफ्ट
हुंडई i20 फेसलिफ्ट

2023 की हुंडई i20 फेसलिफ्ट में आपको बढ़िया पावर व परफॉरमेंस के लिए हुंडई का रिलाएबल 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और जिप्पी 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में दिया गया 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन, इस गाडी को 83 bhp की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करके देगा। वही इस गाडी में मिलना वाला 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला इंजन, 120 bhp की पावर और 172 Nm का टार्क पैदा करके देगा।

नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में आपको 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। वही 1.0 लीटर वाले इंजन के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। इस गाडी में आपको इसके 1.2 लीटर के इंजन से 22 kmpl की और 1.0 लीटर इंजन से 21 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाएगी।

विशेषज्ञता1.2 लीटर पेट्रोल इंजन1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
इंजन 1.2 लीटर1.0 लीटर
सिलेंडरों की संख्याचारतीन
पीक पावर आउटपुट83 bhp120 bhp
पीक टॉर्क आउटपुट114 Nm172 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल या सीवीटी7-स्पीड ड्यूअल-क्लच ऑटोमेटिक
माइलेज (kmpl)22 kmpl 21 kmpl

कब होगी लांच

हुंडई की इस नई आने वाले 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अभी सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट बड़ी ही बेसब्री से इस नई हुंडई i20 के फेसलिफ्ट का इंतज़ार कर रहे है। परन्तु अभी तक हुंडई कंपनी के तरफ से इस नई i20 फेसलिफ्ट के लांच या कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी बताई नहीं गई है।

यह भी देखिए: Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹11,000 की शुरुवाती EMI पर

Leave a Comment