Tata Nano EV
इलेक्ट्रिक व्हीकल लैंडस्केप अब बहुत ही ज्यादा तेज़ी से एक ट्रांस्फॉर्मटिवे शिफ्ट का अनुभव कर रहा है। टाटा मोटर जो की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है, अब तैयार है इस बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में अपना योगदान देने के लिए। टाटा अब जल्द ही अपनी पुरानी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार टाटा नैनो को एक इलेक्ट्रिक रूप में लांच करेगी। टाटा नैनो टाटा इस एक आइकोनिक कार है, जिसको की टाटा ने भारत की सबसे ज्यादा सस्ती कार का भी ख़िताब दिलवाया था।
इलेक्ट्रा Nano EV
10 फरवरी को इलेक्ट्रा EV ने एक एक्ससिटिंग लम्हे को linkedln पे शेयर किया। इस पोस्ट में टाटा ग्रुप के पुराने चरिमान एक कस्टम बानी टाटा Nano EV से की एक ट्रिप ले रहे है। इलेक्ट्रा EV वही कंपनी है जिसे की रतन टाटा ने को को फाउंड किया है। इलेक्ट्रा EV ने अपनी टीम के साथ मिलके इस बड़े माइलस्टोन को पर किया है। ऐसा करने के लिए उन्हें श्री रतन टाटा से भी से अच्छा फीडबैक मिला है। नई आने वाली Nano EV में आपको इलेक्ट्रा EV का ही शानदार पॉवरट्रेन देखने को मिलेगा।
दमदार परफॉरमेंस
टाटा की यह नई Nano EV में आपको वही पुरानी नैनो का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस टाटा Nano EV में भी आपको चार सीटर वाला हैचबैक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। यह वही टाटा नैनो का आइकोनिक डिज़ाइन है जिसे की अर्बन कम्यूटर्स दवारा खूब पसंद किया गया था। टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक नैनो को पावरफुल बनाने के लिए इस गाडी में एक 72 volt का पॉवरट्रेन दिया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 160 किलोमीटर की शानदार रेंज देखने को मिलेगी। यह रेंज रोज़ मारा के काम के लिए प्र्यापत है। नई टाटा नैनो EV 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी, जो की काफी बढ़िया स्पीड है। यह इलेक्ट्रिक कार 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0 से 60 kmph की रफ़्तार पकड़ पायेगी।
किफायती कीमत
टाटा मोटर्स दवारा इस कार की ऑफिसियल कीमत तय होना अभी बाकि है। टाटा मोटर अपनी पुरानी नैनो के तरह इस नई इलेक्ट्रिक नैनो को भी भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्रयास करेगी। इस Nano EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेके ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट दवारा यह अनुमान लगाया जा रहा है, की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 6 से 8 लाख रुपए के बीच ही राखी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक कार के लांच को लेके भी अभी तक कंपनी दवारा कुछ भी नहीं बताया गया है। अगर कुछ अफवाहो की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा मोटर्स 2025 तक भारत में लांच करदेगी।
यह भी देखिए: भारत में होगी नई TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच