110km रेंज के साथ लांच हुआ किफायती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

गोदावरी Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक व्हीकल रेवोलुशन अब फिरसे अपना मोमेंटम गेन कर रहा है, गोदावरी की Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तैयार है मार्किट में लांच होने के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में एंट्री पुरे ही EV टू व्हीलर सेगमेंट पे अपना इम्पैक्ट छोड़ेगी। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर हमेशा से फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पे कम करती आरही है। और इस कंपनी की Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसी कार्य को पूरा करेगी।

नया प्रतियोगी

गोदावरी Eblu Feo
गोदावरी Eblu Feo

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर ने अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की दुनिया में अपने कदम रख दिए है। इस कंपनी ने अपनी Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यह कंपनी अपने स्टेट ऑफ़ थे आर्ट रायपुर फैसिलिटी में बना रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह फॅमिली ओरिएंटेड EVs में एक नया बेंच मार्क कायम करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सेफ्टी, परफॉर्मन्स और कन्वेनैंस पे बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। इस बात की पूरी संभावना है की Eblu Feo जल्द ही सभी राइडर्स के दिलो पे राज करेगी और एक बेहेतरीन सस्टेनेबल और एफ्फिसिएंट मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन के रूप में सामने आएगी।

प्री बुकिंग

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर और EV एंथोसिएस्ट इस मोटरसाइकिल में बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहे है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब प्री बुकिंग के लिए मरकत में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग 22 अगस्त से शुरू कर दी गई थी। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 4999 रुपए देके अपने नाम पी बुक करा सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी को लेके ऐसा कहा जा रहा है की वो भी जल्द ही 23 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।

पावरफुल परफॉरमेंस

गोदावरी Eblu Feo
गोदावरी Eblu Feo

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Eblu Feo में सबसे एहम कॉम्पोनेन्ट है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली बैटरी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.52 kwh की बैटरी दी हुई है। इस बैटरी को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है, की यह डस्ट और वाटर प्रूफ है। अब राइडर बारिश में भी बिना किसी चिंता के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 60 Volt का एक होम चार्जर देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यह इलेक्ट्रिक चार्जर मत्र 5 घंटे और 25 मिनट में 0 से 100 % तक चार्ज कर देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 110 किलोमीटर शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

गोदावरी की इस Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन परक के अलग अलग ड्राइविंगमोड देखने को मिल जाते है: इकॉनमी, नार्मल और पावर। यह तीनो ही मोड राइडर को अलग अलग टेर्रिन के हिसाब से ढलने में मदद करते है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 kmph की अपनी टॉप स्पीड को बड़ी ही आसानी से छू जाती है।

शानदार फीचर्स

Eblu Feo में आपको कंपनी ने अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छे और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस एलेट्रिक स्कूटर में आपको नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पेसियस फ्लोरबोर्ड, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट अतियदि जैसे यूटिलिटी फीचर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक 7.4 इंच की फुल कलर डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखती है। इसके अल्वा इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए आपको CBS डिस्क ब्रेक इसके दोनों ही पहियों में देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: Tata Nano EV होगी लांच 160km रेंज के साथ, जानिये कीमत

Leave a Comment