भारत में होगी नई TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

TVS की नई Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर

जैसे जैसे ऑटोमोटिव की दुनिया एडवांस सस्टेनेबल सलूशन की ओर बढ़ रही है, वैसे वैसे मार्किट में अब हर रोज़ नई और पहले से भी बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रही है। TVS मोटर कंपनी भी अब तैयार है अपनी नई TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर से अब आखिर कर परदा हटाया जायेगा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके मार्किट में अभी पिछले कुछ हफ्तों से कई सारी खबरे आरही है। अब TVS तैयार है अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने के लिए जो की फ्यूचरिस्टिक अर्बन मोबिलिटी का एक बेहतरीन सलूशन हो सकती है, जो की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट को पूरी तरह से हिला सकती है।

वीडियो टीज़र

TVS Creon
TVS Creon

TVS बहुत समय से अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon इलेक्ट्रिक पे कम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके अभी मार्किट में कई सारे खबरे फ़ैल रही है, उन में से कई सारी खबरे तो आलास में वो अनुमान है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टीज़र को देख के निकले जा रहे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके अभी हाल ही में एक टीज़र वीडियो जारी हुआ था जिसने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में EV एंथोसिएस्ट को कई सारे इनसाइट दिए है।

टीज़र के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक शानदार TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। यह रेक्टेंगुलर डिस्प्ले न केवल इस गाडी के लुक को और आकर्षित बनाएगा, पर साथ ही इस स्कूटर की सारी जरुरी जानकारी जैसे एनर्जी कोन्सुम्प्शन, स्पीड, ट्रिप डिटेल्स, रेंज एस्टिमेशन अतियदि को दिखायेगा। इसके अल्वा इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको टर्न सिग्नल इंडिकेशन, हेडलाइट बीम स्टेटस और ब्लूटूथ दवारा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे टेक भी देखने को मिलेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

इस TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके सबसे ज्यादा चर्चित चीज़ो में से एक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके यह कहा जा रहा है की, इस स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है, जो की अर्बन कम्यूटिंग के लिए प्रयाप्त है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके यह भी बोला जा रहा है की इसमें आपको अलग अलग वर्सटाइल राइड मोड भी देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले मोड में अभी सबसे ज्यादा चर्चा में अभी Xonic मोड है।

एडवांस फीचर्स

TVS Creon
TVS Creon

TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की बात करी जाये तो, TVS कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन को एक मॉडर्न अपील देने की कोशिश करी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको खाड़ी LED हेडलाइट क्लस्टर और शार्प फ्रंट एप्रन कवी डयनमिसम देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED टर्न इंडिकेटर और टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है। TVS Creon में आपको स्मार्ट लॉकिंग और अनलॉकिंग मैकेनिज्म भी देखने को मिल जाता है, जो की एक स्मार्टवॉच दवारा भी कण्ट्रोल किया जा सकेगा।

TVS में Creon की जगह

TVS कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही महत्व पोजीशन दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube, के ऊपर का दर्जा दिया जायगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ एक अर्बन मोबिलिटी का पूरा पैकेज लेके आएगी, जहा आपको इसमें अच्छी रेंज, परफॉरमेंस, डिज़ाइन, फीचर और लुक देखने को मिल जायेंगे।

यह भी देखिए: जानिये Ola S1 Pro Gen1 और S1 Pro Gen2 में क्या है अलग

Leave a Comment