Tata हरियर
Tata हरियर एक फाइव सीटर कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है। यह कार भारत के अंदर 2019 में पहेली बार लांच कारी गई थी। यह कार टाटा के लाइनअप में सब कॉम्पैक्ट टाटा नेक्सॉन और मिड साइज टाटा सफारी के बिच में आती है। इस कार में आपको लैंड रोवर का D8 प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। यह वही प्लेटफार्म है , जो की रेंज रोवर एवोके और डिस्कवरी स्पोर्ट में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस, कम्फर्ट और फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
टाटा हरियर आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि अन्य SUV से अलग बनता है। इस कार में आपको फ़रोतन में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जहा पे इस कार में आपको स्लीक DRLs बम्पर के टॉप पे और प्रोजेक्टर हेडलैंप लोअर बम्पर पे देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको हनीकांब पैटर्न की हनीकांब ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की मेष पैटर्न और टाटा के क्रोम लोगो के साथ आती है।
इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको मस्कुलर स्टान्स, फ्लारेद व्हील आर्च, 18 इंच के एलाय व्हील और फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट देखने को मिल जाट है। इस कार के रियर एन्ड में आपको स्लीक LED टेल लैंप क्लस्टर, रूफ माउंटेड स्पोइलर और फॉक्स स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
टाटा हरियर में आपको रिफाइंड और रेप्सोंसिव परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में फ़िएट दवारा दिया गया है। इस कार में दिया गया इंजन इस कार में 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट। इसके अलावा इस कार में आपको 16.8 kmpl की माइलेज मैन्युअल वैरिएंट में और 14.6 kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | मान |
---|---|
इंजन | 2 लीटर डीजल |
पावर | 170 PS |
टॉर्क | 350 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक |
ड्राइविंग मोड्स | इको, सिटी, स्पोर्ट |
माइलेज (मैन्युअल) | 16.8 kmpl |
माइलेज (आटोमेटिक) | 14.6 kmpl |
किफायती कीमत और डिस्काउंट
टाटा हरियर एक प्रीमियम SUV है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और कम्फर्टेबले केबिन के साथ आती है। हरियर भारत के अंदर सबसे ज्यादा किफायती SUVs में से एक है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
इसके अलावा अभी दिसंबर 2023 में टाटा ने अपनी इस SUV के लिए कुछ नए डिस्काउंट ऑफर निकाले है, जिसके चलते इस SUV के कुछ वैरिएंट में आपको ₹1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जा रहा है। इसके अलावा यह कार भारत के अंदर 2 साल या 1 लाख km में से जो पहले हो जाये, उसकी वारंटी के साथ आरही है।
यह भी देखिए: KIA और Hyundai जल्द करेंगी भारत में अपनी नई गाड़ियां लांच