Gogoro 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप भी आपके लिए एक स्मार्ट, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की आपके रोज़ के कम्यूट को और भी ज्यादा मजेदार और आरामदायक बना दे, तो आपके लिए गोर्गो 2 सीरीज एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। गोर्गो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में गोर्गो नमक ताइवानी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। गोर्गो कंपनी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में एक लीडिंग इन्नोवेटर है।
आकर्षक डिज़ाइन
गोर्गो 2 सीरीज को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की यह कंसिस्टेंट राइडिंग कम्फर्ट और सेफ्टी देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एर्गोनॉमिक इंस्डस्ट्रियल डिज़ाइन और हाई बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है। गोर्गो 2 सीरीज एक हलकी और दुर्बल एल्युमीनियम फ्रेम वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ और स्टेबल राइड के लिए मक्क्सीस स्ट्रीट परफॉरमेंस टायर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर छे आकर्ष रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
गोर्गो 2 सीरीज एक सुपर पावर परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको कमाल की पावर और टार्क देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 125cc इंजन के सामान मोटर देखने को मिल जाती है। जो की इस स्कूटर को 90 kmph की टॉप स्पीड देती है, इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 50 kmph तक की रफ़्तार को भी बड़े आराम से पार कर जाती है। गोर्गो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पे 170 km की शानदार रेंज भी बड़े आराम से देदेती है।
पैरामीटर | मान |
---|---|
टॉप स्पीड | 90 kmph |
रफ़्तार (0 से 50 kmph) | 4.2 सेकंड |
रेंज | 170 km (एक बार चार्ज) |
क्या होगी कीमत
gorgo 2 सीरीज एक स्मार्ट, स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की कमाल की परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ आती है। गोर्गो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारतीय मार्किट में भी लांच होने वाली है। इस स्कूटर की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की गोर्गो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹1.50 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाएगी।
यह भी देखिए: Tata Harrier पर मिलेगी भरी छूट, जानिए ऑफर और नई कीमत