Tata Harrier अब मिलेगी काफी किफायती EMI प्लान पर

टाटा हरियर SUV

टाटा हरियर एक पांच सीटर कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, इस गाडी को टाटा ने भारत के अंदर जनुअरी 2019 में लांच किया था। यह कार भारत के अंदर बेचीं जाने वाली टाटा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और कामियाब गाड़ियों में से एक है। टाटा मोटर्स भारत की जानी मानी और सबसे बाड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। हरियर को टाटा ने OMEGA ARC प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है, जो की लीजेंडरी लैंड रोवर D8 में भी इस्तेमाल किया गया है। इस प्लेटफार्म के कारण आपको इस गाडी में रोबस्ट और स्ट्रांग बॉडी स्ट्रक्चर देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा हरियर एक मैजेस्टिक और इम्पोसिंग डिज़ाइन वाली SUV है, जो की अपने आकर्षक लुक के कारण मार्किट में बाकि सभी अन्य SUVs से अलग दिखाई देती है। इस SUV में आपको एयरोडायनामिक और स्लीक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको अनोखे डिज़ाइन वाली फ्रंट ग्रिल, LED DRLS और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। हरियर में आपको मसक्यूलर और स्पोर्टी स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको फ्लारेद व्हील आर्च, रूफ रेल और ड्यूल टोन एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा हरियर में आपको 2 लीटर का पावरफुल टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 168 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। हरियर भारत के अंदर मुलती ड्राइव मोड सिलेक्टर के साथ आती है, और इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट्स। इसके अलावा इस कार में आपको इसके मैन्युअल वैरिएंट में 16.8 kmpl की बढ़िया माइलेज और आटोमेटिक में 14.6 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल
कारTata Harrier
इंजन2 लीटर टर्बो चार्ज डीजल
पावर168 bhp
टार्क350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइविंग मोड्सइको, सिटी, स्पोर्ट्स
माइलेज (मैन्युअल)16.8 kmpl
माइलेज (आटोमेटिक)14.6 kmpl

किफायती कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा ने अपनी हरियर SUV के साथ भी ऐसा ही किया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हरियर के लिए टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा सरल हो गया है।

मॉडलमूल्यEMIडाउनपेमेंट
Smart₹15.49 लाख₹35,580₹1.87 लाख
Smart (O)₹15.94 लाख₹36,683₹1.93 लाख
Pure₹16.84 लाख₹38,910₹2.04 लाख
Pure (O)₹17.29 लाख₹40,014₹2.10 लाख
Pure Plus₹18.43 लाख₹42,670₹2.24 लाख

यह भी देखिए: Hyundai Venue को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment