Tata Harrier Facelift
टाटा मोटर्स ने अभी हाल भी में भारत के अंदर अपनी नई फेसलिफ्टेड टाटा Harrier को लांच किया है। यह गाडी असल में टाटा मोटर्स के तरफ से आने वाली उनकी फ्लैगशिप SUV है। इस गाडी में आपको शानदार परफॉरमेंस, फीचर्स और अब एक नया डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर टाटा मोटर्स ने आम टाटा Harrier के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक और फीचर्स में बदलाव किये है, जो की इस SUV को अब पहले से भी ज्यादा आकर्षित और प्रीमियम बनाते है। इस SUV की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए से शुरू कर दी गई है।
आकर्षक डिज़ाइन
टाटा Harrier फेसलिफ्ट में आपको नया एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा पे इस गाडी में आपको नई ग्रिल फ्रंट में दी गई है। यह नई ग्रिल क्रोम स्टूडेड पैटर्न के साथ आती है। इसके अलावा इस नई गाड़ी में आपको LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आते है। हरियर फेसलिफ्ट में आपको नए LED फोग लैंप, 18 इंच के एलाय व्हील और ड्यूल टोन रूफ जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।
मॉडर्न फीचर्स
नई टाटा Harrier फेसलिफ्ट SUV में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की इस SUV में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है । यह नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट इन नेविगेशन के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको चार स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जो की टाटा मोटर के बैकलिट लोगो के साथ आता है। इस गाडी में आपको ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, 10 स्पीकर JBL तुनेड साउंड सिस्टम, रियर विंडो शेड्स , 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सुनरूफ़ जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
टाटा Harrier फेसलिफ्ट एक पावरफुल SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का करयोटेक टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन विक्लप देखने को मिल जाते है: 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक, ग्राहक अपने अनुसार इन दोनों में से किसी का भी चयन कर सकता है। इस गाडी में आपको तीन प्रकार के ड्राइव मोड भी देखने को मिल जाते है (इको, सिटी और स्पोर्ट)। टाटा हरियर फेसलिफ्ट में आपको मैन्युअल वैरिएंट के अंदर 16.35 kmpl की माइलेज और आटोमेटिक वैरिएंट में 14.63 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
गाड़ी | टाटा Harrier फेसलिफ्ट |
इंजन | 2 लीटर करयोटेक टर्बो चार्ज डीजल |
पावर | 170 PS |
टॉर्क | 350 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक |
ड्राइव मोड | तीन प्रकार – इको, सिटी, और स्पोर्ट |
मैन्युअल माइलेज | 16.35 kmpl |
आटोमेटिक माइलेज | 14.63 kmpl |
यह भी देखिए: भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,800 की EMI पर