मत्र ₹5,300 रुपए में घर ले जाये Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल के इंडियन मार्किट में, हम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियकता को अनुभव कर सकते है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने खास कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सभी भारतीय ग्राहकों के दिल में एक खास जगह बना ली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी लेके आते है और इसलिए सब लोगो दवारा पसंद किये जाते है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस लेहेर को देख अब सभी कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में उतरती जा रही है।

इस वक्त भारतीय मार्किट में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बिच एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग ही उभरता चला आरहा है। Okinawa, जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है, इनकी हल ही में लांच करी गयी इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा Praise को भारत के अंदर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

बढ़िया परफॉरमेंस

 Okinawa praise
Okinawa praise

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अभी केवल एक ही वैरिएंट में बेचीं जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ओकिनावा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 2500 W का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इसके अल्वा इस दमदार मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 58 Kmph की अपनी टॉप स्पीड भी बड़े आराम से पकड़ लेती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओकिनावा कंपनी दवारा 72V/45Ah की लिथियम आयन और VRLA बैटरी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इस शानदार बैटरी के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 88 Kmph की रेंज भी देखने को मिल जाती है। अगर चार्जिंग की बात करे तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 घंटे में अपने फ़ास्ट चार्जर की मदद से 0 से 100 % चार्ज हो जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

 Okinawa praise
Okinawa praise

ओकिनावा Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सरे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड दिए गए है : इको, स्पोर्ट्स और टर्बो, यह तीनो ही मोड राइडर के अलग अलग प्रकार के मूड और रेक्विरेमेंट को पूरा करते है । इसके अल्वा okinawa praise इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको LCD डिस्प्ले, USB चार्ज, रिमोट अनलॉकिंग, एलाय व्हील, टुबलेलेस टायर, डिस्क ब्रेक, LED लाइट और फ़ास्ट चार्जर जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह सब फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक प्रीमियम अनुभव देते है ।

किफायती कीमत

ओकिनावा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में बड़ी ही किफायती दाम पे लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में सभी लोगो तक पहुंचने के लिए, इसको मत्र ₹1,06,332 रुपए की कीमत पे मार्किट में उतरा है। इस कीमत में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व् मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जा रहे है, जो की अपने आप में एक बड़ी बात है । ओकिनावा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान बना दिया है। कोई भी ग्राहक मत्र ₹5,300 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है, बस फिर उन्हें आने वाले 60 महीनो तक हर महीने ₹2,525 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।

विशेषताविवरण
मूल्य₹1,06,332
डाउन पेमेंट₹5,300
EMI (60 महीने)₹2,525 प्रतिमाह

यह भी देखिए: Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक घर लाएं मात्र ₹5000 की EMI पर

Leave a Comment