Suzuki Access 125 की घटी कीमतें, जानिए EMI प्लान

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 भारत के अंदर बेचीं जाने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। अगर आप एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, जिसमे की आपको अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाये। तो आपके लिए सुजुकी की एक्सेस 125 एक बढ़िया स्कूटर हो सकती है। सुजुकी ने एक्सेस 125 को भारत में पहेली बार 2007 में एक प्रीमियम 125 cc स्कूटर के तौर पे लांच किया था। तबसे लेके अभी तक यह स्कूटर भारत में सभी ग्राहकों के दिल पे राज करती चली आरही है।

आकर्षक डिज़ाइन

एक्सेस 125
एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कर्ववि बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की स्मूथ लाइन और एजस के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट एप्रन पे सिंगल पोड हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर के रियर में आपको LED टेल लाइट और सिंगल पीस ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको सुजुकी का लोगो और एक्सेस 125 का 3D बैज इसके साइड पैनल पे देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर 16 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

एक्सेस 125
एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में आपको इम्प्रेसिव और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 6,750 rpm पे 8.7 PS की पावर और 5,500 rpm पे 10 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की माइलेज की बात करे, तो इसमें आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग एआरएम देखने को मिल जाता है।

विशेषताएँविवरण
इंजन124 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर / टार्क8.7 PS @ 6,750 rpm, 10 Nm @ 5,500 rpm
ट्रांसमिशन / माइलेजCVT, 45 kmpl
सस्पेंशनफ्रंट – टेलीस्कोपिक, रियर – स्विंग एआरएम

किफायती कीमत

सुजुकी कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी टू व्हीलर को सस्ते और किफायती दाम पे लांच करती चली आरही है। इस स्कूटर के साथ भी सुजुकी ने ऐसा ही किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹82,203 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹92,303 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने एक्सेस 125 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
Drum – Alloy Wheel₹ 79,899₹ 2,763₹ 9,599
Disc – Alloy Wheel₹ 82,899₹ 2,862₹ 9,949
Special Edition₹ 84,899₹ 2,936₹ 10,199
Ride Connect Edition – Disc₹ 90,000₹ 3,084₹ 10,699

यह भी देखिए: TVS Jupiter की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment