मात्र ₹2.38 लाख रुपए देकर घर लाएं Skoda की पावरफुल SUV

स्कोडा kushaq

स्कोडा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों में प्रीमियम और मॉडर्न केबिन व् दमदार परफॉरमेंस वाले इंजन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर kushaq स्कोडा की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय SUV है। यह असल में एक क्रॉसओवर है, जो की 2021 में भारत के अंदर पहेली बार लांच हुई थी। यह कार को स्कोडा ने MQB प्लेटफार्म पे बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा kushaq
स्कोडा kushaq

स्कोडा की Kushaq अनोखे डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको वैज आकर की टेल लाइट, स्कूलपतेड़ बॉडी, और नई हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। स्कोडा kushaq में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है।

इस कार में आपको 4,225 mm की लम्बाई, 1760 mm की चौड़ाई, 1612 mm की ऊंचाई और 2651 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 188 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। यह कार 385 लीटर की बूट स्पेस के साथ आती है। भारत के अंदर यह कर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा kushaq
स्कोडा kushaq

स्कोडा की Kushaq में आपको दो पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। जिसमे से एक 1 लीटर का TSI इंजन है, जो की इस कार में 109 bhp की पावर और 175 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का TSI इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में दिया गया 1 लीटर का इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। वही 1.5 लीटर का इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSB ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है।

विशेषतास्कोडा Kushaq
इंजन प्रकारTSI पेट्रोल
इंजन धारकता1 लीटर और 1.5 लीटर
पावर (एचपी)1 लीटर – 109 bhp
1.5 लीटर – 148 bhp
पीक टार्क (एनएम)1 लीटर – 175 Nm
1.5 लीटर – 250 Nm
गियरबॉक्स1 लीटर – 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड CVT
1.5 लीटर – 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSB ड्यूल क्लच आटोमेटिक

किफायती कीमत

स्कोडा भारत के अंदर अपनी सभी गाड़ियों को किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार के साथ भी स्कोडा ने ऐसा ही किया है। स्कोडा की kushaq भारत के अंदर मत्र ₹11.89 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा स्कोडा ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट EMI
1.0 TSI एक्टिव₹ 11.89 लाख₹ 2.38 लाख₹ 19,906
1.0 TSI ओनिक्स प्लस₹ 12.79 लाख₹ 2.56 लाख₹ 21,388
1.0 TSI एम्बीशन₹ 14.19 लाख₹ 2.84 लाख₹ 23,722
1.0 TSI एम्बीशन एटी₹ 15.49 लाख₹ 3.10 लाख₹ 25,897
1.0 TSI स्टाइल नॉन सनरूफ₹ 15.91 लाख₹ 3.18 लाख₹ 26,603
1.0 TSI स्टाइल₹ 16.59 लाख₹ 3.32 लाख₹ 27,748
1.0 TSI मोंटे कार्लो₹ 16.99 लाख₹ 3.40 लाख₹ 28,405
1.0 TSI स्टाइल एटी₹ 17.49 लाख₹ 3.50 लाख₹ 29,245
1.0 TSI मोंटे कार्लो एटी₹ 17.99 लाख₹ 3.60 लाख₹ 30,085
1.5 TSI एम्बीशन₹ 15.99 लाख₹ 3.20 लाख₹ 26,734
1.5 TSI स्टाइल₹ 16.99 लाख₹ 3.40 लाख₹ 28,405
1.5 TSI मैट एडीशन₹ 17.19 लाख₹ 3.44 लाख₹ 28,742
1.5 TSI मोंटे कार्लो₹ 17.99 लाख₹ 3.60 लाख₹ 30,085
1.5 TSI एम्बीशन डीएसजी₹ 17.49 लाख₹ 3.50 लाख₹ 29,245
1.5 TSI स्टाइल डीएसजी₹ 18.49 लाख₹ 3.70 लाख₹ 30,916
1.5 TSI मैट एडीशन डीएसजी₹ 18.69 लाख₹ 3.74 लाख₹ 31,253
1.5 TSI मोंटे कार्लो डीएसजी₹ 19.49 लाख₹ 3.90 लाख₹ 32,596
1.5 TSI एलीगैंस एडीशन₹ 18.31 लाख₹ 3.66 लाख₹ 30,601
1.5 TSI एलीगैंस एडीशन डीएसजी₹ 20.49 लाख₹ 3.86 लाख₹ 32,272

यह भी देखिए: KTM 390 एडवेंचर बाइक मिलेगी अब ज्यादा पावर व कम कीमत पर – जानिए EMI प्लान

Leave a Comment