₹2,100 रुपए की EMI पर घर लाएं ये हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर धीरे धीरे करके अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली और सस्ते अल्टरनेटिव होने के कारण बहुत ज्यादा पसंद आते है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त सभी ग्राहकों के मान में रेंज को लेके डर हमेशा ही रहता है। भारत के अंदर आरही ज्यादा तरह इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको 100 Km की रेंज देखने को मिल जाती है । परन्तु फिर भी यह रेंज लम्बे सफर के लिए काफी नहीं हो पाती है।

ऐसी दिखत को सुलझाने के लिए ही सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर अपनी सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। Simple एनर्जी असल में एक बेंगलुरु से शुरू किया गया स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बहुत बड़ी क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। अगर आप आपके लिए एक बढ़िया रेंज वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

मॉडर्न फीचर्स

सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को मार्किट में मजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बेहतर बनाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की रिजेनेरटिव ब्रैकिंग के साथ आता है। सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 30 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, चार राइडिंग मोड जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल one असल में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको 8.5 kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है, इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 72 Nm का टार्क भी पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 105 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 2.77 सेकड़ में 0 से 40 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 5 kwh का बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 212 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

सिंपल एनर्जी की सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको चार प्रकार के अलग अलग रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल एनर्जी ने भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा किफ़याती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र मत्र ₹1.45 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस गाडी के लिए सिंपल एनर्जी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान निकले है , जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMIकुल ब्याजकुल भुगतान
रुपये 0रुपये 1,45,000रुपये 3,161रुपये 43,650रुपये 1,88,650
रुपये 10,000रुपये 1,35,000रुपये 2,944रुपये 39,630रुपये 1,74,630
रुपये 20,000रुपये 1,25,000रुपये 2,727रुपये 35,610रुपये 1,60,610
रुपये 30,000रुपये 1,15,000रुपये 2,510रुपये 31,590रुपये 1,46,590
रुपये 40,000रुपये 1,05,000रुपये 2,293रुपये 27,570रुपये 1,32,570
रुपये 50,000रुपये 95,000रुपये 2,076रुपये 23,550रुपये 1,18,550

यह भी देखिए: TVS Ntorq 125 स्कूटर की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment