RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा केवल ₹1800 की EMI पर

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप एक इको फ्रेंडली माध्यम ढूंढ रहे है, रोज़ मर्रा के कम्यूट के लिए, जो की आपको बढ़ते ईंधन के दाम से भी बचाये और कार्बन फुटप्रिंट को भी काम करे, तो आपके लिए RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल की सारी खुबिया, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में RunR मोबिलिटी नाम के एक स्टार्टअप का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। RunR एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है, जो की किफायती व् सस्टेनेबल मोबिलिटी विक्लप देने की कोशिश करता है। RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स और आकर्ष डिज़ाइन एक बेहद ही किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

rear left view
RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे नए व् इनोवेटिव फीचर्स मिल जाते है, जो की सफर के दौरान आरामदायक सफर का अनुभव करते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ट्रिप और अलर्ट जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट और रियर में LED लाइट भी देखने को मिल जाती । RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म देखने को मिल जाता है, जहा अगर कोई भी स्कूटर से छेड़ छाड़ करता है, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर से आवाज़ आना शुरू हो जाएगी, इसके अलावा इस स्कूटर में व्हीकल लोकेटर का भी फीचर्स है, जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक व लोकेट करने में मदद करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको OTA अपडेट्स भी देखने को मिल जाते।

पावर व परफॉरमेंस

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर
RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल 1500 W की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.04 Ps की पावर और 16 Nm का टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 70kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60 V 40 AH की लिथियम आयन लिक्विड कूल्ड विरेबॉन्डेड बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की AIS 156 II सर्टिफिकेशन के साथ आती है। यह बटेर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज करने में दो घंटे का वक्त लगता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है, तो आप RunR मोबिलिटी की की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के या अपने नज़दीकी डीलर से बात करके , RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया गया है, इसकी कीमत मत्र ₹1.14 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा RunR मोबिलिटी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMIकुल ब्याजकुल भुगतान
₹ 11,400₹ 1,02,600₹ 3,314₹ 7,698₹ 1,10,298
₹ 22,800₹ 91,200₹ 2,942₹ 6,909₹ 98,109
₹ 34,200₹ 79,800₹ 2,570₹ 6,120₹ 85,920
₹ 45,600₹ 68,400₹ 2,198₹ 5,331₹ 73,731
₹ 57,000₹ 57,000₹ 1,826₹ 4,542₹ 61,542

यह भी देखिए: प्रीमियम EV ब्रांड के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment