Contents
Royal enfield की आने वाली मोटरसाइकिल
Royal Enfield एक बहुत ही ज्यादा आइकोनिक और लोकप्रिय मोटरसाइकिल भारतीय ब्रांड है, जो क दुनिया भर में अपनी क्लासिक व रेट्रोल स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। इनकी मोटरसाइकिल में आपको अनोखा राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड कंपनी बदलते वक्त के साथ लगातार नई मॉडल को भारत में लांच करती आरही है। आने वाले समय में भी रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही अपनी तीन नई मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट के अंदर लांच करेगी।
1. Royal Enfield हिमालयन 450
Royal Enfield की हिमालय एक वेरस्टाइल एडवेंचर टौरेर मोटरसाइकिल है, जो की किसी पर प्रकार के ट्रैन में बड़े ही आराम से चलाई जा सकती है। इस बाइक को 411 cc के इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड ने पहेली बार 2016 में लांच किया था। लेकिन अब रॉयल एनफील्ड इस में कुछ बड़े बदलाव कर इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड 450 के नाम से बेचने वाली है। अब इस नई मोटरसाइकिल में आपको 450 CC का इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल में 47 PS की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करेगा। कुछ सूत्रों के अनुसार भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल 2.80 – 3.10 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिलेगी।
2. Royal Enfield शॉटगन 650
Royal Enfield शॉटगन 650 असल में एक क्रूजर बाइक है, जो की भारत में 2023 में ही लांच हो जाएगी, ऐसा माना जा रहा है। यह मोटरसाइकिल उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बनाया गया था। इस गाडी में आपको अमेरिकन क्रूजर मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन और स्टाइल देखने को मिलेगा। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको बड़ी गोल हेडलाइट, टेयरड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीेछे सीट, ट्विन पोड एक्सहोएस्ट सिस्टम जैसे कई सारे अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।
शॉटगन 650 मोटरसाइकिल में आपो 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा, यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 47 PS की पावर और 52 nm का टार्क पैदा करेगा। इस पावरफुल इंजन के साथ आपको इसमें 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा, जो की स्लिपर क्लच असिस्ट के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
3. Royal Enfield क्लासिक बब्बर 350
Royal Enfield क्लासिक बब्बर 350, Royal Enfield की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का एक नया वैरिएंट है। इस मोटरसाइकिल में आपको नया J प्लेटफार्म देखने को मिल जायेगा, जो की मेटेओर 350 और हंटर 350 में इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको बब्बर स्टाइल डिज़ाइन, गोल हेडलाइट, सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सोलो सीट जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 20 ps की पावर और 27 nm का टार्क पैदा करेगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके बोला जा रहा है, की वो ₹2.20 लाख रुपए हो हो सकती है।