Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए नई कीमत व EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इसकी रॉ परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 इस कंपनी की एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है, जो की कई दशक से अपनी लिगेसी को बनती चली आरही है।

यह मोटरसाइकिल असल में सभी रीडरों की जनराशंस तक एक लॉयल कम्पैनियन बानी आरही है। अगर आप भी आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए RE बुलेट 350 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

बुलेट 350 में आपको ओरिजिनल बुलैट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप, टेयरड्रॉप आयकर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीेछे सीट, गोल रियर एन्ड और क्रोम के कॉम्पोनेन्ट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको गोल्ड की पिन्सट्रिप टैंक और मड गॉर्ड पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सिंपल और मिनिमिलास्टिक लुक देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

बुलेट 350 असल में नए J सीरीज इंजन पे आधारित है। इस यह वही इंजन है, जो की क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटेओर 350 में इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में आपको पहले से भी ज्यादा रिफाइंड और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक 349 cc का एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.4 PS की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 13 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 36 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलबुलेट 350
इंजन349 cc, एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर20.4 PS
टार्क27 Nm
फ्यूल टैंक13 लीटर
माइलेज36 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत में शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच हुई है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत ₹1,73,562 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2,15,801 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटरंगएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
बेसकाला₹ 1,73,562₹ 4,457₹ 34,712
बेसमैरून₹ 1,73,562₹ 4,457₹ 34,712
मिलिटरीमिलिटरी ब्लैक₹ 1,79,000₹ 4,597₹ 35,800
मिलिटरीमिलिटरी रेड₹ 1,79,000₹ 4,597₹ 35,800
मिलिटरीमिलिटरी सिल्वर काला₹ 1,79,000₹ 4,597₹ 35,800
मिलिटरीमिलिटरी सिल्वर रेड₹ 1,79,000₹ 4,597₹ 35,800
मिडब्लैक गोल्ड₹ 1,97,436₹ 5,068₹ 39,487
मिडफोरेस्ट ग्रीन₹ 1,97,436₹ 5,068₹ 39,487
टॉपऑनिक्स काला₹ 2,15,801₹ 5,540₹ 43,160
टॉपमर्क्युरी सिल्वर₹ 2,15,801₹ 5,540₹ 43,160

यह भी देखिए: Harley-Davidson की सबसे सस्ती व पावरफुल बाइक मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment