120km रेंज के साथ मिलेगा देश का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर 2023 में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय रहे है, इस साल 2024 में भी आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बढ़ता ही देखने को मिलने वाला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली, कनविनिएंट और कॉस्ट इफेक्टिव होते है। इसलिए अब भारतीय ग्राहक पेट्रोल पावर स्कूटर की जगह पे इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरफ पलायन कर रहे है। भारत के अंदर इस वक्त रिवर indie इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह एक स्टाइलिश डिज़ाइन वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर indie
रिवर indie

रिवर indie एक टिपिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्विर्की और डिस्टिंक्टिवे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यामाहा नियो जैसा दिखाई देता है। इस कार में आपको LED हेडलाइट LED DRL के साथ देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को कूल लुक और बढ़िया विजिबिलिटी देती है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में क्रैश गॉर्ड भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चंकी सिंगल पीस ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाती है।

इस स्कूटर में आपको डुओटोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। यह एलेक्ट्री स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ग्लॉसी ब्लैक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस इल्क्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय के क्लिप ऑन हैंडलबार भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको फ्रॉस्टेड टियूब टेल लाइट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर indie
रिवर indie

रिवर indie सिर्फ अपने लुक के चलते ही भारत में इतनी लोकप्रिय नहीं है, बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6.7 kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.7 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड : इको, राइड और रश देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरमान
मोटर पावर6.7 kw पीक पावर
टार्क26 Nm पीक टार्क
टॉप स्पीड90 kmph
रफ़्तार3.7 सेकंड्स (0 से 40 kmph)
राइडिंग मोड्सइको, राइड, रश

किफायती कीमत

रिवर ने भारत के अंदर अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए रिवर ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है। रिवर indie इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर ओला S1 प्रो, अथेर 450X और बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करती है।

डाउनपेमेंटEMI (प्रति महीना)ऋण राशिऋण कालब्याज दर
₹15,548₹4,481₹1,39,93136 महीने9.7%
₹49,530₹3,601₹1,12,50036 महीने9.45%
₹13,037₹2,308₹1,12,50060 महीने8.5%
₹1,30,375₹2,407₹1,17,00060 महीने8.5%

यह भी देखिये: Kawasaki W175 बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment