Kawasaki W175 बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

कावासाकी W175 स्ट्रीट

कावासाकी एक जानी मानी लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह जापानी कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स बाइक के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। कावासाकी के पास अपने लाइनअप में न केवल हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट बाइक है, लेकिन साथ ही शानदार रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल भी है, जो की क्लासिक एंथोसिएस्ट बाइकर्स के लिए बनाई गई है। इन्ही रेट्रो मोटरसाइकिल में से एक कावासाकी की W175 स्ट्रीट भी है, जो की भारत के अंदर दिसंबर 2023 में लांच करी गई थी।

कावासाकी W175 स्ट्रीट भारत की अंदर सबसे ज्यादा किफायती W सीरीज की मोटरसाइकिल है। इस सीरीज में W800 और W250 जैसी शानदार बाइक्स भी शामिल है। W175 स्ट्रीट असल में W175 पे आधारित एक मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसी जगहों पे बेचा जाता है। W175 स्ट्रीट एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की विंटेज चार्म और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

कावासाकी W175 स्ट्रीट
कावासाकी W175 स्ट्रीट

कावासाकी W175 स्ट्रीट में आपको सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कंपनी के हेरिटेज को दर्शाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, टेअरड्राप आकर का फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट, क्रोम एग्जॉस्ट और गोल टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और बाकि अन्य इंडिकेटर की जानकारी दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

कावासाकी W175 स्ट्रीट में आपको 177 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस बाइक में 7500 rpm पे 12.8 bhp की पावर और 6000 rpm पे 13.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल जारबो भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक के इंजन में आपको बालसर देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में इंजन की वाइब्रेशन को कम करता है। इस बाइक में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड और 35 kmpl का माइलेज दिया गया है।

पैरामीटरमान
इंजन177 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर7500 rpm पर 12.8 bhp
टार्क6000 rpm पर 13.2 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल जारबो
बालसरहाँ
टॉप स्पीड105 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

कावासाकी W175 स्ट्रीट
कावासाकी W175 स्ट्रीट

कावासाकी भारत के अंदर शुरू से ही एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर थोड़े प्रीमियम कीमत के साथ आती है। कावासाकी की W175 स्ट्रीट W सीरीज की सबसे ज्यादा किफायती और सस्ती मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक के लिए कावासाकी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMI (प्रति महीना)ऋण राशिब्याज दरकार्यकाल (महीने)
एबनी₹8,873₹6,088₹1,68,59010%36
कैंडी पर्सिमन रेड₹8,987₹6,166₹1,70,75010%36
एलॉय व्हील₹8,109₹5,564₹1,54,06910%36
स्ट्रीट₹39,167₹3,889₹1,21,5009.45%36

यह भी देखिए: MG Motor भारत में जल्द लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए कीमत

Leave a Comment