River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3,999 रुपए में

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक रेवोलुशन अभी अपनी चरम सिमा पे है। अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बड़ी ही तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है। मार्किट की इस तेज़ी से बढ़ती तर्रकी को देख अभी कई सारे नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक मार्किट में उतर रहे है। River, भारत के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप में से एक है। यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड लेके आती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को भारत में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स के किफायती दाम पे देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River कंपनी भले ही ऑटोमोटिव मार्किट में नई आई हो, पर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie ने बहुत ही काम वक्त में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एंथोसिएस्ट का दिल अपनी खूबियों से जीत लिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे कमल के मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल ओड़ो मीटर, प्रोजेक्ट लाइट, LED सिग्नल्स, ट्विन डिस्क ब्रेक, कलर LCD डैशबोर्ड जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

बैटरी और रेंज

इस गाडी के एक्सटेरियर के अल्वा इस गाडी में आपको तगड़ी परफॉरमेंस के लिए एक शानदार पॉवरट्रेन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपो 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6.7kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया बैटरी और पावरफुल मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण 120 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर पे कंपनी 5 साल या 50,000 km जो पहले हो जाये, उसकी वारंटी देती है।

परफॉरमेंस

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में मिलने वाली सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक RIver Indie भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अस्क्लीरेशन और स्पीड का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोज़ मारा की कम्यूटिंग के लिए एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है ।

बढ़िया स्टोरेज और प्रतिकालिटी

River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को जो बात भारतीय मार्किट में आ रही बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनती है, वो है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रक्टिकलिटी पे कंपनी का फोकस। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 43 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा आपको इस स्कूटर पे 12 लीटर का फ्रंट ग्लोव बॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

River नमक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप के अभी सबकी नर्ज़े तिकी हुई है। इस कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव मार्किट में उतरा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स, तगड़ी परफॉरमेंस, अतियदि जैसी खासियत बहुत ही ज्यादा किफायती दाम में देखने को मिल जाती है। River कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में मत्र 1.25 लाख रुपए की कीमत पे लांच किया है। इसके अल्वा अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI प्लान भी दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 15,000 रुपए की डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3,999 रुपए की मासिक EMI पे घर ले जा सकते है।

Leave a Comment