Revamp Moto RM Mitra
अगर आप एक स्मार्ट, इको फ्रेंडली और वर्सटाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की आपको आपने बस्सीनेस को बढ़ाने में और सारी प्रक्रियाओं को आसान और जलधि करने में मदद करे, तो आपके लिए Revamp moto RM mitra एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह असल में एक इलेक्ट्रिक मोपेड है, जिसको की B2B और B2C सेगमेंट के वयापार में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।
क्या है RM Mitra
Revamp moto RM mitra एक इनोवेटिव इलेक्ट्रिक मोपेड है, जो की अलग अलग प्रकार के कस्टोमाइजैबिलिटी के साथ आती है। इस मोपेड में आप आपने आपने वयापार के हिसाब से अलग अलग प्रकार के अटैचमेंट को लगा सकते है। फिर चाहे आपका वयापार खाना बेचना हो, या किराना या दवाइया। Revamp moto दवारा दिए गए अटैचमेंट की मदद से आप इस मोपेड को कही भी कभी भी एक दुखन में बदल सकते हो।
दमदार परफॉरमेंस और फीचर्स
Revamp moto RM mitra भारत के अंदर आपको दो प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी : लाइट और स्टैण्डर्ड। जहा पे इसके lite वैरिएंट में आपको फिक्स्ड बैटरी देखने को मिल जाएगी जो की 3 Kwh की है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100 से 110 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेगी। वही इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 3.8kWh की स्वप्पाब्ले बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 140-145 Km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है।
इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 2kw की मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 4.5kW का पीक पावर आउटपुट देती है। इसके अलावा इस मोपेड के लाइट वारेंट में आपको 55 Kmph की टॉप स्पीड और स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 70 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही वैरिएंट में आपको बेस्ट इन क्लास पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है, जो की 250 kg की है। इसके अलावा इसमें आपको LED लाइट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलीस्कोपिक fork सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
क्या होगी कीमत
Revamp moto ने अपनी इस नई RM mitra को अभी तक भारतीय मार्किट में लांच नहीं किया है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोपेड भारत में जल्द ही नवंबर 2023 में लांच कर दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमत को लेके ऐसा कहा जा रहा है, की इसके लाइट वैरिएंट की कीमत मत्र 1 लाख रुपए होगी, वही इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹1.25 लाख रुपए होगी। यह कीमत जो अनुमान लगाई जा रही है, यह FAME 2 और स्टेट सब्सीडीएस के साथ है।
यह भी देखिए: ₹4,000 रुपए की EMI पर मिलेगी देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक