Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज auto, एक भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है जो की दुनिया भर में अपनी पावरफुल टू व्हीलर के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। बजाज ऑटो ने भारत के अंदर EVs को लेके बढ़ते ट्रेंड को देख, भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak को लांच किया था। Chetak असल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बजाज की आइकोनिक स्कूटर chetak से प्रेरित है। इस स्कूटर के अंदर आपको शानदार फीचर्स, डिज़ाइन और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में कुछ कंटेम्पररी टॉचेस को जोड़ देता है। इस स्कूटर में आपको सीमलेस स्टील युनिबॉडी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED लाइटिंग, बॉडी के रंग के मिरर और टर्न सिग्नल देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम लुक देते है।

परफॉरमेंस और रेंज

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दमदार स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 4.2 Kw की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर इस गाडी में 4 kw की पावर पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 2.89 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी IP67 की रेटिंग के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 5 घंटे में 0 से 100 % तक पूरी चार्ज हो जाती है। बजाज की chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो राइडिंग मोड में आती है : इको और स्पोर्ट्स। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 95 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : अर्बनै और प्रीमियम। बजाज ने अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया था। इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र 1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू ही जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1.31 लाख रुपए तक जाती है । बजाज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान होगया है।

शहरवेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
दिल्लीप्रीमियम₹ 1.31 लाख₹ 3,612₹ 12,542
बेंगलुरूप्रीमियम 2023 एडिशन₹ 1.61 लाख₹ 5,441₹ 7,930
इंदौरअर्बेन₹ 1.15 लाख₹ 3,803₹ 4,999
मुंबईप्रीमियम 2023 एडिशन₹ 1.58 लाख₹ 5,066₹ 7,930

यह भी देखिए: Revamp Moto RM Mitra जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment