₹12,500 की EMI पर घर लाएं ये शानदार गाडी

रीनॉल्ट Kiger

रीनॉल्ट, एक फ्रेंच ऑटोमेकर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया परफॉरमेंस व स्पेसियस केबिन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर रीनॉल्ट कंपनी की Kiger गाडी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। kiger असल में एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारतीय मार्किट में निसान Magnite, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। Kiger को रीनॉल्ट ने उसी प्लेटफार्म पे बनाया है, जिसपे की निसान की magnite बनाई गई है। परन्तु दोनों ही गाड़ियों में आपको डिज़ाइन और बाकि फीचर्स में बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की Kiger को बाकि सभी SUVs से अलग बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

Renault Kiger
Renault Kiger

रीनॉल्ट Kiger में आपको स्लीक व एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की हर कोने से आकर्षक लगता है। इसके अलावा इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम की इन्सेर्ट्स के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको स्लीक LED हेडलैंप और LED DRLS देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको मस्कुलर आर्च, ड्यूल टोन एलाय व्हील और रूफ रेल देखने को मिल जाती है।

पावरफुल इंजन

रीनॉल्ट kiger के दमदार SUV है, इस गाडी में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन के विल्कप देखने को मिल जाते है : 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। जहा पे की इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन इस गाडी में 72 PS की पावर और 96 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी में दिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160 Nm का टार्क पैदा करता है। इन दोनों ही पॉवरट्रेन में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा Kiger में आपको 5 स्पीड का AMT या CVT ट्रांसमिशन भी एक विक्लप के तौर पे देखने को मिल जाते है।

Renault Kiger का वेरिएंटपेट्रोल इंजन प्रकारपावर (PS)टॉर्क (न्यूटन-मीटर)ट्रांसमिशनड्राइव मोड्सARAI-सर्टिफाइड माइलेज (kmpl) – मैनुअलARAI-सर्टिफाइड माइलेज (kmpl) – AMT/CVT
1.0 नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल1 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड72 PS96 Nm5-स्पीड मैनुअलनॉर्मल, इको, स्पोर्ट19.17 (मैनुअल)19 (AMT)
1.0 टर्बो-पेट्रोल1 लीटर टर्बो-पेट्रोल100 PS160 Nm5-स्पीड मैनुअल, CVTनॉर्मल, इको, स्पोर्ट20.5 (मैनुअल)18.24 (CVT)

मॉडर्न फीचर्स

Renault Kiger
Renault Kiger

रीनॉल्ट Kiger के अंदर आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी में कम्फर्ट और कवीनेन्स को बढ़ाते है। Kiger के अंदर आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की वायरलेस एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इसके अलावा इस SUV में आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, वायरलेस फ़ोन चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

रीनॉल्ट कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रीनॉल्ट की Kiger भी भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है, इस गाडी की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹6.50 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। रीनॉल्ट ने Kiger SUV के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके रहते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI डाउनपेमेंट
RXEरु. 6.50 लाखरु. 12,574रु. 1.58 लाख
RXLरु. 7.30 लाखरु. 14,115रु. 1.77 लाख
RXL AMTरु. 7.85 लाखरु. 15,202रु. 1.85 लाख
RXTरु. 7.90 लाखरु. 15,302रु. 1.92 लाख
RXT AMTरु. 8.45 लाखरु. 16,389रु. 2 लाख
RXT (O)रु. 8 लाखरु. 15,475रु. 1.91 लाख
RXT (O) DTरु. 8.21 लाखरु. 15,920रु. 1.96 लाख
RXT AMT (O)रु. 8.55 लाखरु. 16,539रु. 2.04 लाख
RXT AMT (O) DTरु. 8.76 लाखरु. 16,984रु. 2.09 लाख

यह भी देखिए: Mahindra की गाड़ियों पर चल रहा है भारी डिस्काउंट

Leave a Comment