रीनॉल्ट Arkana SUV
Renault दुनिया में एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपने इनोवेशन और अपनी गाड़ियों के डाइवरस रेंज के लिए जानी जाती है। रीनॉल्ट भारत में अपन नई SUV कूप कार को जल्द ही दिसंबर 2023 में लांच करने वाली है, इस गाडी का नाम Arkana होगा। यह असल में एक अनोखी और स्टाइलिश कार होगी, जो की कूप कार का एलेगणसे और SUV का रोबस्टनेस लेके आएगी। यह कार असल में CMF-B प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की रीनॉल्ट इस clio और captur को भी बनाया गया है।
आकर्षक डिज़ाइन
रीनॉल्ट Arkana में आपको अनोखा व् स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को अन्य किसी भी SUV से अलग दिखता है। इस गाडी में आपको स्लोपिंग रओफ्लिने देखने को मिल जाती है, जो की इसके बूट तक जाती है। इसके अलावा इसमें आपको हाई राइडिंग नौचबैक लुक भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको captur जैसी LED हेडलाइट और C आकर की बड़ी LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के रियर में आपको स्लीक LED टेल लाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की बूट लिड की पूरी चौड़ाई तक जाती है। इस SUV कूप में आपको स्पोर्टी ड्यूल टोन एक्सटेरियर ब्लैक रूफ और पिलर के साथ देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
रीनॉल्ट Arkana एक पावरफुल SUV है, इस गाडी में आपको एक हाइब्रिड सिस्टम वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो की दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह दमदार इंजन इस कार मोटर के साथ मिल के 140 hp की पावर पैदा करता है। इस गाडी में आपको मल्टी मोड क्लच लेस्स ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 21.5 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाएगी।
मॉडल | रीनॉल्ट Arkana |
---|---|
इंजन | 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन |
पावर | 140 hp |
हाइब्रिड सिस्टम | दो इलेक्ट्रिक मोटर सहित |
ट्रांसमिशन | मल्टी मोड क्लच लेस्स |
माइलेज | 21.5 kmpl |
क्या होगी कीमत
रीनॉल्ट भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रीनॉल्ट जल्द ही अपनी arkana के साथ भी ऐसा ही करेगी। अभी तक इस गाडी की कीमत को कंपनी ने ऑफिशियली बताया नहीं है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। भारत के अंदर रीनॉल्ट अपनी इस SUV को CBU यूनिट के तौर पे यूरोप से इम्पोर्ट कराएगी। भारत के अंदर यह कार टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस और टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: Kia Carens गाडी को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान