Contents
ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट
ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं S1X, S1 एयर व S1 प्रो। इनमे से सबसे पावरफुल स्कूटर है S1 Pro जनरेशन 2 जिसमे आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ 195 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है। इ-स्कूटर ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती व कम राइडिंग कॉस्ट के होते हैं जिनको चलाना काफी सस्ता पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? आइये जानते हैं ओला S1 Pro का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।
अभी हाल्हि में ट्विटर पे एक तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही थी, उस तस्वीर के अंदर ओला की S1 और S1 प्रो Gen-2 स्कूटर की बैटरी बदलवाने की कीमत दे राखी थी। वायरल हुई तस्वीर की हिसाब से देखा जाये, तो Ola S1 में आपको 2.98 kWh Lithium-Ion की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की ₹66,549 रुपए की आती है। वही ओला S1 प्रो में आपको 3.97 KWh Lithium-ion की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी की कीमत मत्र ₹87,298 रुपए निकल के आती है। इसका मतलब है की सिर्फ बैटरी पैक ही इस स्कूटर की कीमत का 70% ले जाती है।
फीचर, परफॉरमेंस व रेंज
ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम क्वालिटी के फीचर जो इसे एक लक्ज़री इ-स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट देख सकते हैं। इसमें आपको जीपीएस, नेविगेशन, कीलेस एंट्री, म्यूजिक प्लेयर, इंजन साउंड, ड्यूल स्पीकर व LED डांसिंग लाइट भी मिल जाती है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व रिवर्स मोड जो इसे काफी हाई-एन्ड स्कूटर बनाते हैं। ओला ने अपने इस इ-स्कूटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट जैसे फीचर देकर इसे काफी प्रीमियम बना दिया है।
ओला S1 Pro के नए मॉडल में आपको मिलती है अब 11kW की पीक पावर जिसके साथ ये 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। साथ ही इसमें आपको 3.97kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो स्कूटर को 195 किलोमीटर की लम्बी रेंज देती है। ये स्कूटर अभी के समय में देश का सबसे फास्ट इ-स्कूटर है जिसको अभी तक कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है। अगर आप रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
कीमत व EMI प्लान
ओला S1 Pro के जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,63,268 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के एडवांस इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3800 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस इ-स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: आखिर लांच हुई भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर