₹20,000 के डिस्काउंट के साथ मिलेगा OLA S1X+, जानिए EMI प्लान

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक असल में ओला कंपनी की एक सब्सिडियरी है। ओला इलेक्ट्रिक की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से के है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको कमल की परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर को ओला ने यंग और अर्बन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाया था। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

वैरिएंट और फीचर्स

ओला S1X
ओला S1X

ओला S1X भारत के अंदर आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : S1X+, S1X 3 kwh और S1X 2 Kwh। जिसमे से S1X+ इस सीरीज का टॉप एन्ड मॉडल है। यह 3 kwh की बैटरी और 5 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कीलेस अनलॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, राइडर प्रोफाइल, नेविगेशन और एक्सेस कण्ट्रोल जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 151 km की शानदार रेंज और 90 kmhp की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

S1X 3 kwh एक मिड रेंज वैरिएंट है। इस वैरिएंट में आपको 3 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। हलाकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X प्लस जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ नहीं आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.5 इंच का सेगमेंटेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिजिकल चाबी के साथ आती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको कोई भी कनेक्टिविटी के विक्लप देखने को नहीं मिलते है। इस स्कूटर में आपको S1X+ जैसी ही परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

S1X 2kwh वाला वैरिएंट इस सीरीज का बेस वैरिएंट है। इस स्कूटर में आपको 2kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 3.5 इंच का सेगमेंटेड डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। इस वैरिएंट में भी आपको फिजिकल चाबी देखने को मिल जाती है। S1X सीरीज के इस वैरिएंट में भी आपको कोई कनेक्टिविटी का फीचर्स देखने को नहीं मिलता है इस स्कूटर में आपको 91 Km की रेंज और 85 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

मॉडलबैटरीडिस्प्लेफ़ीचर्सरेंजटॉप स्पीड
S1X+3 kwh5 इंच टचस्क्रीनकीलेस अनलॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, राइडर प्रोफाइल, नेविगेशन, एक्सेस कण्ट्रोल151 km90 kmph
S1X 3 kwh3 kwh3.5 इंच सेगमेंटेडफिजिकल चाबी, कनेक्टिविटी फ़ीचर्स नहींनहीं उपलब्धS1X+ की परफॉरमेंस
S1X 2 kwh2 kwh3.5 इंच सेगमेंटेडफिजिकल चाबी, कनेक्टिविटी फ़ीचर्स नहीं91 km85 kmph

किफायती कीमत

ओला S1X
ओला S1X

ओला S1X भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,979 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर को आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है, जिसके लिए आपको ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट या अप्प का इस्तेमाल करना होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओला ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम S1X Plus पर अब कंपनी “दिसंबर टू रेमेम्बेर” नाम से ₹20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसमे इस S1X Plus की कीमत ₹1,09,999 से घाट कर ₹89,999 हो गई है। ये ऑफर केवल दिसंबर के लिए था जिसको अब कंपनी कंटिन्यू कर रही है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMI/महीनाकीमतऋण कार्यक्षमताब्याज दर
S1 X Plus₹18,000₹2,661₹1,09,99948 महीने9.45%
S1 X 3 kWh₹15,000₹2,698₹1,07,49948 महीने9.45%
S1 X 2 kWh₹10,000₹2,100₹89,99948 महीने9.45%

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 2 नई मिड-साइज सुव गाड़ियां, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment