Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Ola S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला भारत की एक लीडिंग राइड हीलिंग कंपनी है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक के भारत के अंदर इस वक्त कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल मजूद : ओला S1X, S1 प्रो और S1 एयर। ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में S1 एयर इस वक्त मध्य में आती है। इस गाडी में आपको कई सारे फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटर के लिए एक बढ़िया विक्लप बनाती है। आइये जानते है की क्यों ओला S1 एयर है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Ola S1 एयर
Ola S1 एयर

Ola S1 एयर में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको छे आकर्षक रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाते है। S1 एयर में आपको कर्ववि बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की स्मूथ लाइन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अनोखा लुक देते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्लैट फुट बोर्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस और कम्फर्ट देता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ola S1 एयर
Ola S1 एयर

Ola S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 95 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 kwh, 3kwh और 4 Kwh। जिसमे से 2kwh की बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 Km की रेंज देदेती है, वही 3 Kwh की बैटरी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 125 km की रेंज देखने को मिल जाती है। अगर 4 kwh की सबसे बड़ी बैटरी की बात कारी जाये, तो यह बैटरी S1 एयर को 165 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5A सॉकेट और फ़ास्ट चार्जर दोनों का ही विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरOla S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर
मोटर टाइपहब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पीक पावर4.5 kW
टॉप स्पीड95 kmph
0 से 40 kmph रफ़्तार3.3 सेकंड
बैटरी विकल्प2 kWh, 3 kWh, 4 kWh
2 kWh बैटरी रेंज85 km
3 kWh बैटरी रेंज125 km
4 kWh बैटरी रेंज165 km
चार्जिंग ऑप्शन्स5A सॉकेट और फ़ास्ट चार्जर

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरवात से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत पे लांच करती चली आरही है। ओला ने अपनी इस S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,999 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की मत्र ₹1,19,999 रुपए तक इसके टॉप वैरिएंट के लिए जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए Ola ने S1 एयर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान होगया है।

बैंक/फाइनेंसरब्याज दरऋण की अवधिऋण राशिEMI
कोटक6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
आईडीएफसी6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
एचडीएफसी6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
टाटा कैपिटल8.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,512
इकोफाई6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
ओटो6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
लिक्विलोआंस8.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,512
आईसीआईसीआई6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
एलटीएफएस6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
बजाज फाइनेंस9.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,699
एयू बैंक6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325
जना6.99%12 महीने₹ 1,07,999₹ 9,325

यह भी देखिए: TVS iQube की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च, कीमत जान चौंक जायँगे आप

Leave a Comment