Contents
Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक
ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपने नई आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लाइनअप के बारे में बता के पूरी दुनिया को चौका दिया है। ओला की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लाइनअप में ola roadster इनोवेशन, पावर और फ्यूचरिस्टिक स्टाइल का प्रतीक बनके सामने आई है। अभी तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में कंपनी के ओर से ज्यादा ऑफिसियल जानकारी बताई नहीं गई है, परन्तु इस गाडी के प्रीव्यू ने आने वाली इस शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसिक्ले के बारे में बहुत कुछ बता दिया है।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप
ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हल ही में जो अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप की बात करी थी, उसमे ओला ने उनकी नई आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जैसे : क्रूजर, एडवेंचर और सुपर कूल स्पोर्ट्स बाइक डायमंड हेड को शोकेस किया था। ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली यह सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भविष्य में भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट को बहुत आगे ले जाएगी।
Ola Roadster के फीचर्स
भले ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई आने वाली ओला रोडस्टर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। परन्तु ओला दवारा दिखाए गए प्रोटोटाइप के अनुसार, Ola roadster में आपको स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको इनवर्टेड फोर्क, सिंगल रियर सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक और LED लाइट जैसी बढ़िया चीज़े भी देखने को मिल सकती है। कुछ लोगो के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको चैन ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिल सकता है ।
ओला रोडस्टर की परफॉरमेंस
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर से संकेत लेते हुए कई सारे ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट ने यह अनुमान लगाया है, की जिस परक से Ola S1 pro gen 2 इलेक्टर्स स्कूटर में आपको 180 Km की रेंज और 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, वैसे ही ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster में आपको 130 -140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है और इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज 200 से 220 km के बिच हो सकती है।
फीचर्स | ओला S1 प्रो Gen.2 इलेक्ट्रिक स्कूटर | ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (अनुमानित) |
रेंज | 180 किलोमीटर | 200 to 220 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 120 Kmph | 130-140 Kmph |
कब होगा लांच
ओला ने अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शोकेस किया है, उसमे से Ola Roadster सबसे पहले भारत की सड़को पे देखने को मिलेंगी। अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच को लेके ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है, पर ऐसा हो सकता है की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ओला 2024 के अंत में लांच करे। मतलब की यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नवंबर या दिसंबर 2024 तक लांच हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की प्री बुकिंग को ओला लांच से 3-4 महीने पहले ही शुरू कर देगी।
यह भी देखिए: Ola S1 Air अब मिलेगा ₹8000 की डाउन पेमेंट पर