अगले साल लांच होगी नई Toyota Fortuner – डिटेल व फोटो

नई जनरेशन टोयोटा Fortuner

SUV की दुनिया में टोयोटा कंपनी की Fortuner SUV को दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी की यह SUV अपनी रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के कर कारण हर ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट को पसंद आती है। भारत में भी यह SUV बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, भारत में टोयोटा फॉर्चूनर को किसी स्टेटस सिंबल के तरह भी देखा जाता है। भारत में सभी बड़े नेताओ की और व्यपारियो की पहेली पसंद फॉर्चूनर ही है। टोयोटा अब अपनी इस गाडी का जल्द ही एक नया जनरेशन मॉडल मार्किट में लांच करने वाली है।

नया डिज़ाइन

नई जनरेशन टोयोटा Fortuner
नई जनरेशन टोयोटा Fortuner

इस नई जनरेशन टोयोटा Fortuner में आपको नया डिज़ाइन और लुक देखने को मिलेगा। यह नई जनरेशन टोयोटा फॉर्चुने, टोयोटा की लेटेस्ट टकोमा पिचकूप ट्रक से प्रेरित होके बनाई जाएगी। 2024 फोर्टनेर में आपको बड़ी और मजूबत नई ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अल्वा इस गाड़ी में अब नई डिज़ाइन की LED हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी दी गई है। इस नई फॉर्चूनर में आपको अब पहले से भी ज्यादा मस्कुलर और टफ बॉडी देखने को मिल जाती है ।

बढ़िया फीचर्स

टोयोटा के इस नई जनरेशन Fortuner में बढ़िया और बेहतर डिज़ाइन के साथ साथ आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है । इस नई SUV में सामने की ओर आपको अब पहले से भी ज्यादा चौड़ी स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है। इस गाडी के बम्पर को भी बदला गया है, जहा अब इस गाडी के बम्पर में आपको और भी ज्यादा एयर इन्टेक देखने को मिलता है। टोयोटा की यह नई फॉर्चूनर अब के नए प्लेटफार्म पे बनके आएगी। इस नए प्लेटफार्म का नाम TNGA F प्लेटफार्म है, यह वही प्लेटफार्म हिअ जो की, टोयोटा की तुन्द्रा, लैंड क्रूजर और लेसुस LX में देखने को मिलता है। इस नए प्लेटफार्म के कारण अब इस गाडी में आपको और भी ज्यादा बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलेगा।

Fortuner के ग्राहकों की हमेशा से सनरूफ की कमी को लेके इस गाडी में हमेशा ही शिकायती रही है, जो की इस नई Fortuner दवारा सुधर दी जाएगी। अब इस नई फॉर्चूनर के कारण हमे आखिर कर फॉर्चूनर में सुन रूफ देखने को मिल सकता है। इसके अल्वा इस SUV में आपको ADAS सिस्टम का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

पावरफुल इंजन

नई जनरेशन टोयोटा Fortuner
नई जनरेशन टोयोटा Fortuner

2024 की नई जनरेशन टोयोटा Fortuner में अभी जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, वो है इस गाडी के इंजन में। इस गाडी में अब आपको ICE इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाएगी। ऐसा करके टोयोटा इस गाडी की पावर में कमी न लाते हुए इस गाडी की एफिशिएंसी को बढ़ाएगी। इस गाडी में आपको 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जिसे की टोयोटा एक हाइब्रिड सिस्टम के साथ मार्किट में उतारेगी। टोयोटा इको फ्रेंडली होने में यकीन रखती है, पर साथ ही यह भी मानती है की पर्यावरण की मदद के लिए हमे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पे निर्भर नहीं होना चाहिए बल्कि हाइब्रिड पॉवरट्रेन का इस्तेमाल करना चाहिए।

कब होगी लांच

अभी तक टोयोटा ने अपनी इस नई जनरेशन Fortuner के ग्लोबल लांच को लेके कुछ भी जानकर नहीं दी है। भारतीय मार्किट में इसके लांच को लेके अभी दूर दूर तक कोई खबर सामने नहीं आई है। परन्तु यह बात तो पाकी है की ग्लोबल लांच के कुछ समय बाद टोयोटा अपनी इस नई जनरेशन फॉर्चूनर को भारत में भी लांच कर देगी। कुछ अफवाहों के अनुसार इस गाडी का ग्लोबल डेब्यू 2024 के मध्य में हो सकता है। फॉर्चूनर भारत में पहले से ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाडी है, भारत में फॉर्चूनर का नया जनरेशन मॉडल MG ग्लॉस्टर, स्कोडा कोडिअक और जीप मेरीडियन जैसी SUV को टक्कर देगी।

Leave a Comment