Contents
Ola स्कूटर की बैटरी की कीमत
Ola इलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग EV मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है, जहा आपको इनकी स्कूटरों में शानदार परफॉरमेंस, रेंज, फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। भारतीय मार्किट के अंदर Ola इलेक्ट्रिक कंपनी की कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग दामों पे उपलब्ध है। इनके लाइनअप में मजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको अलग अलग क्षमताओं की बैटरी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है, की अगर कभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ख़राब हो जाती है, तो उसको बदलवाने की क्या लगत लगती है।
बैटरी बदलने की लागत
अभी हाल ही में ट्विटर पे एक तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही थी, उस तस्वीर के अंदर ओला की S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने की कीमत दे राखी थी। वायरल हुई तस्वीर की हिसाब से देखा जाये, तो Ola S1 में आपको 2.98 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 66,549 रुपए की आती है। वही ओला S1 प्रो में आपको 3.97 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी की कीमत मत्र 87,298 रुपए निकल के आती है। इसका मतलब है की सिर्फ बैटरी पैक ही इस स्कूटर की कीमत का 70% ले जाती है। क्युकी Ola S1 स्कूटर की भारत में कीमत मत्र 94999 रुपए की है और ओला S1 pro की कीमत मत्र 1,39,999 रुपए है।
ओला की स्कूटरों पे वारंटी
Ola इलेक्ट्रिक अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पे 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी देती है। यह वारंटी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बैटरी के लिए होती है। इसका मतलब है, की अगर तीन साल के अंदर अंदर ग्राहक को बैटरी में कोई असुविधा आती है, या बैटरी ख़राब हो जाती है तो ओला कंपनी अपनी ओर से मुफ्त में बैटरी बदल के देगी। पर अगर बैटरी के कोई फिजिकल डैमेज पाया जाता है, य बैटरी चोरी हो जाती है तो तब आपको वारंटी देखने को नहीं मिलेगी।
बैटरी लाइफ को बढ़ाने के तरीके
ओला S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को डिज़ाइन ही इस तरह से किया गया है, की यह स्कूटर लम्बे समय तक चले, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। हलके, फिर भी आप कुछ बातो का ख्याल रख सकते है, जिस से की इस स्कूटर की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी बढ़ जाये। जैसे की आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओवर चार्ज न करे साथ ही अंडरचार्ज भी न करे, ऐसा माना जाता है की आपको आपकी स्कूटर को हमेशा ही 20 % से 80 % के चार्ज में रखना चाहिए। इसके अलावा आप बैटरी को एक्सट्रीम तापमान पे एक्सपोज़ न करे, और फ़ास्ट चार्जर को भी हर बार इस्तेमाल न करे।
यह भी देखिए: Honda Activa 6G स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान