नई Kia Sonet फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए नई कीमत व EMI प्लान

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट एक स्मार्ट और स्टाइलिश SUV है, जो की भारत के अंदर अभी हाल ही में कुछ समय पहले लांच हुई है। यह कार अपने सेगमेंट की ऐसी पहेली कार है, जिसमे की आपको लेवल 1 ADAS देखने को मिल जाता है। यह फीचर्स इस कार की सेफ्टी और कन्वेनैंस को और भी ज्यादा बड़ा देता है। इस कार में आपको कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये जानते की क्यों 2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट है इतनी खास।

दमदार परफॉरमेंस

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट भारत के अंदर दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 83 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस कार में आपको एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 100 PS की पावर और 240 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन के अंदर 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड का iMT या 7 स्पीड का DCT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको एक 6 स्पीड का मैन्युअल, 6 स्पीड का iMT और 6 स्पीड का AT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

इंजन विकल्प1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन1 लीटर टर्बो चार्ज इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन
पावर83 PS120 PS100 PS
पीक टार्क113 Nm172 Nm240 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT, 7 स्पीड DCT6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT, 6 स्पीड AT6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT, 6 स्पीड AT

आकर्षक डिज़ाइन

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

2024 की कीमत सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको स्मार्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की काफी ज्यादा पुराने मॉडल जैसा दिखाई देता है। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी टाइगर नोज ग्रिल क्रोम के एक्सेंट और किआ के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको L आकर की LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको DLRs और फोग लैंप भी दिए गए है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, काले रंग की क्लाद्डिंग, रूफ रेल, 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट एक बहुत ही बढ़िया कॉम्पैक्ट SUV है, अगर आप भी आपके लिए एक शानदार फीचर्स, मॉडर्न डिज़ाइन और पावरफुल पॉवरट्रेन वाली छोटी SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है। इस कार के लिए किआ ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके कारण इस कार को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI(प्रति महीना)डाउनपेमेंट (20%)
HTE₹7.99 लाख₹16,566₹1.60 लाख
HTK₹8.79 लाख₹18,181₹1.76 लाख
HTK+₹9.90 लाख – ₹11.39 लाख₹20,481 – ₹23,552₹1.98 लाख – ₹2.28 लाख
HTX₹11.49 लाख – ₹11.99 लाख₹23,765 – ₹24,794₹2.30 लाख – ₹2.40 लाख
HTX+₹12.99 लाख – ₹13.49 लाख₹26,869 – ₹27,898₹2.60 लाख – ₹2.70 लाख
GTX+₹13.99 लाख – ₹14.49 लाख₹28,923 – ₹29,952₹2.80 लाख – ₹2.90 लाख
X-Line₹15.69 लाख₹32,447₹3.14 लाख

यह भी देखिए: Tata ने लांच किया अपना नया Acti.ev प्लेटफार्म, अब होगी 600km से भी अधिक रेंज

Leave a Comment