नया Okinawa Okhi-90 मिलेगा लम्बी रेंज और सबसे कम्फर्टेबल राइड के साथ

ओकिनावा okhi 90

अगर आप आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है,जो की लम्बी रेंज, तेज़ रफ़्तार और स्तननींग डिज़ाइन के साथ आये। अगर हा तो आपके लिए ओकिनावा okhi 90 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट है जो की ओकिनावा ऑटोटेच के तरफ से आती है। यह एक लीडिंग इलेक्ट्रिक तू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। Okhi 90 ना केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, बल्कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइल, सब्सटांस और सस्टेनेबिलिटी का एक स्टेटमेंट है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओकिनावा okhi 90
ओकिनावा okhi 90

ओकिनावा Okhi 90 को मार्च 2023 में लांच किया गया था। यह ओकिनावा ऑटोटेच के तरफ से आने वाली पहेली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है भारत के अंदर जो की बड़े और फ्लोवी मैक्सी डिज़ाइन के साथ आती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको स्वूपिंग बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको क्रोम के हाईलाइट, LED लाइट और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

Okhi 90 यंग और अर्बन कस्टमर के लिए एक स्टाइलिश और इको फ्रेंडली राइड के रूप में बहुत ही अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सबसे ज्यादा स्ट्राइकिंग फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बड़ी और स्पेसियस बॉडी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2220 mm की लम्बाई, 710 mm की चौड़ाई और 1160 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

ओकिनावा okhi 90
ओकिनावा okhi 90

Okhi 90 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72V 50 AH की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको देटचेबल बैटरी दी गई है, जो की फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.8 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3800 W की पीक पावर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको और स्पोर्ट । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 161 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी72V 50 AH लिथियम आयन बैटरी
इलेक्ट्रिक मोटर3.8 kw, 3800 W पीक पावर
राइडिंग मोडइको और स्पोर्ट
रेंज161 km एक सिंगल चार्ज पे

किफायती कीमत

ओकिनावा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओकिनावा ने अपनी Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,86,006 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओकिनावा ने भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

डाउनपेमेंटऋण राशिब्याज दरकार्यक्षेत्रEMI
₹ 10,000₹ 1,85,27810%36 महीने₹ 5,949
₹ 15,000₹ 1,80,27810%36 महीने₹ 5,790
₹ 20,000₹ 1,75,27810%36 महीने₹ 5,631
₹ 25,000₹ 1,70,27810%36 महीने₹ 5,472
₹ 30,000₹ 1,65,27810%36 महीने₹ 5,313

यह भी देखिये: सबसे पावरफुल Ather 450X Apex स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment