सबसे पावरफुल Ather 450X Apex स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच, जानिए कीमत

अथेर 450 अपैक्स

अथेर एनर्जी एक बेंगलुरु में शुरू कर गई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चर कंपनी है। यह कंपनी 2013 में दो ITT एलुमनाई, तरुण मेहता और स्वैपनिल जैन दवारा बनाई गई थी। यह कंपनी स्मार्ट, कनेक्टेड और फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनने के अपने विज़न पी काम करती आरही है। अथेर एनर्जी इस वक्त भारत के अंदर अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में बेच रही है : अथेर 450X और अथेर 450S। यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450 प्लेटफार्म पे बनाई गई है।

अथेर की 450X और 450S दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर सबसे ज्यादा एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। भारत के अंदर अथेर अपनी सफलता को देख जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450 apex को भी लांच करने वाली है। अथेर की 450 अपैक्स एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बढ़िया टॉप स्पीड, तेज़ अक्सेलरेशन और बढ़िया हैंडलिंग के साथ आएगी। अथेर 450 अपैक्स में आपको ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और बोल्ड नए रंग भी देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

अथेर 450 अपैक्स में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा की आपको अथेर 450 X और अथेर की 450S में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे जो की इस स्कूटर को बाकि दो इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग दिखाएंगे। अथेर 450 एप में आपको ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल देखने क मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक और एजी लुक देखने को मिल जाएग। इस स्कूटर को अथेर भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच करेगी।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

अथेर 450 अपैक्स एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 Kw की मोटर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.1 PS की पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.9 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड़ भी देखने को मिल जायेंगे: इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प+।

पैरामीटरमान
मोटर6 Kw
पावर8.1 PS
टॉर्क26 Nm
बैटरी2.9 kwh लिथियम आयन
रेंज85 Km
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग सपोर्ट
राइडिंग मोड्सइको, राइड, स्पोर्ट, वार्प+

किफायती कीमत

अथेर 450 अपैक्स एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुपीरियर परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। भारत के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर दवारा 6 जनुअरी 2024 को लांच कर दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कोई भी बात कंपनी ने पके तौर से नहीं बताई है। हलाकि एक अनुमान अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर ₹2 lakh रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिये: 530km रेंज के साथ Toyota लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment