270km रेंज के साथ भारत में लांच होगी नई Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार

मिनी कूपर SE

मिनी कूपर एक जानी मानी ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट क्विर्की डिज़ाइन वाली प्रीमियम मिड परफॉरमेंस गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मिनी कूपर जल्द ही अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर SE को लांच करने वाली है।

इस कार में आपको क्लासिक मिनी का डिज़ाइन ड्राइविंग डायनामिक और इको फ्रेंडली पॉवरट्रेन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। अगर आप भी आपके लिए एक इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक की तलाश कर रहे है, तो मिनी कूपर SE आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE में आपको मिनी ब्रांड का सिग्नेचर लुक देखने को मिल जाता है। जहा पे इस कार में आपको गोल LED हेडलैंप, हेक्सागोनल ग्रिल, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ और वाइड स्टान्स देखने को मिल जाता है। हलाकि इस कार में आपको कुछ अनोखे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाते है। इस कार में आपको नई बंद डिज़ाइन वाली ग्रिल दी गई है, जो की येल्लो एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको येलो एक्सेंट ORVMs और एलाय व्हील पे देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा इस कार में आपको राइट रियर फेंडर पे चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको E की बैजिंग फ्रंट और रियर पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको कूपर S की बैजिंग भी इस कार के बूट लिड पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की यूनियन जैक मोटिफ के साथ आती है। मिनी कूपर SE में आपको नए डिज़ाइन वाले रियर और फ्रंट बम्पर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 32.6 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर जो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो इस कार में 181 bhp की पावर और 270 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस कार में आपको सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 150 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस कार में बड़ी बैटरी के चलते आपको 270 km की रेंज देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरमान
बैटरी32.6 Kwh
मोटर पावर181 bhp, 270 Nm पीक टार्क
गियरबॉक्ससिंगल स्पीड ट्रांसमिशन
रफ़्तार7.3 सेकंड्स (0 से 100 kmph)
टॉप स्पीड150 kmph
रेंज270 km

क्या होगी कीमत

मिनी कूपर भारत के अंदर के प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत में एक प्रीमियम कीमत पे लांच होती है। मिनी कूपर SE भी भारत में एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक हैचबैक के रूप में ही लांच करी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹53.50 लाख रुपए से शुरू होक ₹55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। यह कार भारत में जल्द ही 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच कर दी जाएगी।

यह भी देखिए: 470km रेंज के साथ BMW भारत में लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment