Nissan Qashqai
निसान एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी दुनिया भर में 60 से भी ज्यादा देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती है। निसान अपनी परफॉरमेंस और इंजन रेफिनमेंट के लिए जानी जाती है। निसान Qashqai एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की 2006 से प्रॉडक्शन में है। यह कार अपने सेगमेंट की बहुत ही ज्यादा लोप्रिय कार है। इस कार की 5 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट निसान ने दुनिया भर में अभी तक बेचीं है। Qashqai को निसान जल्द ही भारत में भी लांच करने का सोच रही है। आइये जानते है की क्यों है निसान की Qashqai इतनी खास।
Qashqai नाम असल में Qashaqi लोगो के नाम पे रखा गया है, जो ईरान देश की एक नोमेडिक त्रिभ है। Qashaqi नाम असल में वेर्सटिलिटी और अडाप्टेबिलिटी को दर्शाता है। इस कार को जापान और ऑस्ट्रेलिया में निसान Dualis और नार्थ अमेरिका में निसान rogue नाम से बेचा जाता है। भारत के अंदर जो मॉडल इस कार का लांच होने वाला है, वो असल में इस कार का तीसरा जनरेशन मॉडल है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता ह। इस कार के अंदर आपको स्पेसियस और सोफिस्टिकेटेड इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।
आकर्षक डिज़ाइन
Qashqai में आपको अनोखा और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कार में आपको फ्रंट में सिग्नेचर V मोशन ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको C आकर के LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको चौड़े एयर डैम, फोग लाइट और क्रोम सराउंड के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, सिल्वर रूफ रेल और स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन्स देखने को मिल जाती है। इस कार रियर में आपको व्रैप अराउंड LED टेल लाइट, इंटीग्रेटेड स्पोइलर और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस
Qashqai एक पावरफुल हाइब्रिड सिस्टम वाली कार है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 188 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से 330 Nm का पीक टार्क दिया जाता है। इस कार के अंदर आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम और फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 8 सेकंड में 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड को पार कर जाती है। इस कार में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको 21.6 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल |
पेट्रोल वैरिएंट पावर | 188 bhp |
पेट्रोल वैरिएंट पीक टार्क | 250 Nm |
इलेक्ट्रिक मोटर पीक टार्क | 330 Nm |
ट्रांसमिशन सिस्टम | आटोमेटिक |
ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन | फ्रंट व्हील ड्राइव |
0 से 100 kmph (तीव्रता) | 8 सेकंड |
टॉप स्पीड | 170 kmph |
माइलेज | 21.6 kmpl |
किफायती कीमत
Qashqai कार भारत के अंदर जल्द ही फेबुरारी 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार को निसान भारत के अंदर अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹25 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹30 लाख रुपए तक जा सकती है। भारत के अंदर यह कार हुंडई Tucson और सिट्रोएन C5 ऐरक्रॉस से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिये: Hyundai Creta का नया मॉडल आया सामने, जानिये नए फीचर व नई कीमत